24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालकों की मनमानी पर लगेगी रोक

ऑटो चालकों की मनमानी पर लगेगी रोक – ट्रैफिक में सुधार को लेकर कंपनीबाग, कलमबाग चौक, लक्ष्मी चौक, जूरन छपरा, मोतीझील में नियमित होगी जांच- परिवहन विभाग, यातायात व पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर करेंगे जुर्माना संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ऑटो के बेतरतीब परिचालन का […]

ऑटो चालकों की मनमानी पर लगेगी रोक – ट्रैफिक में सुधार को लेकर कंपनीबाग, कलमबाग चौक, लक्ष्मी चौक, जूरन छपरा, मोतीझील में नियमित होगी जांच- परिवहन विभाग, यातायात व पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर करेंगे जुर्माना संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ऑटो के बेतरतीब परिचालन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया. खासतौर पर ऑटो के यात्री को चढ़ाने व उतारने के स्थान निश्चित करने, गली मोहल्ले होकर ऑटो को ले जाने पर रोक लगाने, प्रमुख बाजार में ऑटो के प्रवेश पर राेक लगाने की बात कही गयी. वहीं 18 से कम उम्र के युवकों द्वारा ऑटो चलाने पर पूर्ण रोक लगाने तथा वैद्य कॉमर्शियल लाइसेंस के साथ ऑटो चलाने की बात कही गयी. ऑटो में आेवर लोड यात्री लेकर चलने पर रोक व विशेषकर के चालक के सीट पर यात्री के बिठाने पर रोक लगाने को कहा गया. नगर आयुक्त को शहर के प्रमुख मार्गों पर ऑटो के किराये की सूची लगाने को कहा गया. इस पर मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन व ऑटो संघ प्रतिनिधियों से भी राय ली गयी. मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलू कहा कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर 50 मीटर पहले ऑटो रूकेगा. रविवार से भगवानपुर, अघाेरिया बाजार, जीरोमाइल, सरैयागंज व बैरिया में 50 मीटर से दूरी पर ऑटो रूकेगा. जनवरी से शहर के ऑटो चालकों को वर्दी व बैच अनिवार्य कर दिया जायेगा. महानगर ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष अरसद जमाल ने कहा कि स्टेशन रोड से भगवानपुर, गोबरसही, जीरोमाइल जाने वाले ऑटो को स्टेशन रोड स्थित स्टैंड में रूकने की व्यवस्था की जाये. इससे जाम पर बहुत हद तक रोक लगेगी. वहीं गोबरसही, कलमबाग चौक, माड़ीपुर, रामदयालु, चांदनी चौक में सड़क के किनारे ऑटो रोकने की व्यवस्था की जाये. संघ की मांग- बैरिया में रैन बसेरा के पीछे व जीरोमाइल, भगवानपुर में सदर थाना के बगल में, रेवा रोड, पशुपालन विभाग के पास, जीरोमाइल में बैरिया रोड में, संजय सिनेमा रोड पुल के समीप, कंपनीबाग में आयुक्त कार्यालय के समीप ऑटो स्टैंड के अतिक्रमण को खाली करायी जाये. – एनएच पर हाइवे मोबाइल पुलिस की व्यवस्था हो. सभी चौक-चौराहों से 50 मीटर की दूरी पर फुटपाथ दुकान व सब्जी दुकान लगाने पर रोक.- शहर की सड़कों की मरम्मत जल्द हो. गोलाबांध रोड जगन्नाथ मिश्रा व सिकंदरपुर नाका तक चौड़ा हो ताकि शहर में ट्रैफिक का दबाव कम हो. – चौक-चौराहों पर दस मीटर पहले स्टॉप मार्क लगे. ——————————————दूसरी खबरई-रिक्शा पर घूमे कमिश्नर (फोटो माधव ई रिक्शा नाम से)मुजफ्फरपुर : शहर में ई-रिक्शा को बढ़ावा देना चाहिए. इस रिक्शा से ध्वनि व वायु प्रदूषण में काफी कमी आयेगी. रिक्शा लेने के लिए लोगों को बैंक से सहायता दिलायी जायेगी. कमिश्नर अतुल प्रसाद ने ई-रिक्शा की सवारी करने के बाद यह बातें कही. उनके साथ डीआइजी पीके श्रीवास्तव, डीएम धर्मेंद्र सिंह, मोटर फेडरेशन के उदय शंकर प्रसाद सिंह ने आयुक्त कैंपस में ई-रिक्शा पर बैठकर इसके बारे में जानकारी ली. उदय शंकर सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा में आरामदायक है और सस्ता भी है. भीड़ भाड़ में गाड़ी रूकने पर ऑटोमेटिक बंद होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें