स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ प्रभारी समेत चार सम्मानितमुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने मुजफ्फरपुर जंकशन पर निरीक्षण करने के बाद चार कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया़ सम्मानित होने वालों में स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, आरफीएफ प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, टीटीआई अनोज कुमार एवं टीई रजनीकांत शामिल है़ं स्थानीय लोगाें व कर्मचारी नेताओ से की मुलाकातमहाप्रबंधक श्री मित्तल ने वाआइपी रुम में स्थानीय लोगों एवं कर्मचारी नेताओं से मुलाकात की़ महाप्रबंधक ने सभी की बातों को सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा़ कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने भारत बैगन की वर्तमान स्थिति व समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय मांग पत्र दिया़ उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के आठ माह से बकाये वेतन का भुगतान अविलंब कराया जाये. कारखाने में कार्य शुरू कराने के लिए आधुनिकीकरण की रुपरेखा तैयार की जाये. लालबाबू राम ने 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा़ इसमें ढोली स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली दक्षिण रेलवे की सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की़ शहीद एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस आदि के ठहराव की मांग प्रमुख रूप से की है. भाजपा प्रवक्ता देवांशु किशोर ने भी महाप्रबंधक से मुलाकात कर आठ सूत्रीय मांग पत्र दिया़ श्री किशोर ने मुजफ्फरपुर में रेलवे का मंडल कार्यालय, स्टेशन के मुख्यद्वार से अतिक्रमण को हटाये जाने, जंकशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने, यशवंतपुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग प्रमुख है़ इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के गोपाल प्रसाद सिंह एवं रामसुभग सिंह ने पांच सूत्रीय मांगपत्र दिया़ इसमें डेमू शेड सोनपुर एवं स्टोर डिपो गड़हारा में कर्मचारियों के लिए ठहरने एवं कैंटीन की व्यवस्था कराने, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस की व्यवस्था कराने की मांग प्रमुख रूप से की है़ इसके साथ ही रेल काॅलोनियों की सड़कों को ठीक कराने की मांग की है़ सैलून के पास नगर विधायक ने की जीएम से मुलाकातनगर विधायक सुरेश चंद शर्मा ने महाप्रबंधक एके मित्तल से उनके सैलून के पास ही मुलाकात की़ श्री शर्मा ने जंकशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया़ श्री शर्मा की बातों को सुनने के बाद महाप्रबंधक ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी डिमांड पर विचार कर उचित निर्णय लिया जायेगा़ लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने सुनायी पीड़ा, क्रू-लाॅबी पहुंचे जीएमपूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री मित्तल वाआईपी रुम से निकलकर सैलून की तरफ जा रहे थे. इसी बीच आॅल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें बीच में ही रोक लिया़ सदस्यों ने जीएम को अपनी पीड़ा भी सुनायी़ इनका कहना था कि सोनपुर मंडल में गाड़ियों का परिचालन विद्युत लोको से शुरू हो चुका है़ इसके लिए डीजल लोको पर कार्य करने वाले करीब 80 लोकोपायलट एवं सहायक लोकोपायलटों को डीजल से विद्युत कंवर्सन कोर्स सोनपुर मंडल द्वारा पूर्व में ही कराया जा चुका है़ कंवर्सन काेर्स पूरा कर चुके अधिकांश कर्मचारी सकुशल विद्युत लोको पर कार्य भी कर चुके हैं. इसके बाद भी बीते कुछ दिनों से विद्युत लोको पर कार्य करने के लिए दूसरे मंडल से लोकोपायलट एवं सहायक लोकोपायलट बुलाए गये है़ं इनकी बातों को सुनने के बाद महाप्रबंधक क्रू-लाॅबी गये़ महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसपर उचित निर्णय लिया जायेगा़
Advertisement
स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ प्रभारी समेत चार सम्मानित
स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ प्रभारी समेत चार सम्मानितमुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने मुजफ्फरपुर जंकशन पर निरीक्षण करने के बाद चार कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया़ सम्मानित होने वालों में स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, आरफीएफ प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, टीटीआई अनोज कुमार एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement