सकरा के युवक से 25 लाख रुपये लूटासेंचुरी प्लाइ कंपनी में मार्केटिंग का कार्य करता थ युवकपटना गांधी मैदान में कंपनी के प्रतिनिधि ने युवक पर कराया था पैसे लेकर भागने का केसवहां की पुलिस गिरफ्तार कर ले गयीप्रतिनिधि, सकरा. ढ़ोली रेलवे स्टेशन के निकट गुरुवार को अर्द्ध बेहोशी की हालत में झिटकाहीं निवासी प्रियरंजन कुमार (30) मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भरती कराया. युवक का कहना था कि पटना में नशीला स्प्रे कर बाइक समेत पच्चीस लाख रुपये लूट लिये गये. इधर गांधी मैदान पुलिस ने शाम में अस्पताल पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया और पटना ले गयी. अस्पताल में होश में आने पर युवक ने बताया कि बताया कि वह पटना में सेंचुरी प्लाई कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है. वह कंपनी के 25 लाख रुपये लेकर बाइक से जा रहा था. इसी बीच पटना के एक्जीवीशन रोड में एक युवक ने उसके मुंह पर नशीला स्प्रे कर दिया. इसके बाद वह बेहोश हाे गया. होश में आने पर वह मोकामा में था. लुटेरों ने उसे वहीं फेंक दिया था. किसी तरह वह टाटा-छपरा ट्रेन से ढ़ोली स्टेशन उतरा. यहां स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचित किया. तब उसे पीएचसी में भरती कराया गया. इधर शाम में पहुंची गांधी मैदान की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बताया गया कि युवक पर गांधी मैदान थाने में मंगलवार को कंपनी मालिक ने रुपये लेकर भागने का मुकदमा दर्ज कराया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
सकरा के युवक से 25 लाख रुपये लूटा
सकरा के युवक से 25 लाख रुपये लूटासेंचुरी प्लाइ कंपनी में मार्केटिंग का कार्य करता थ युवकपटना गांधी मैदान में कंपनी के प्रतिनिधि ने युवक पर कराया था पैसे लेकर भागने का केसवहां की पुलिस गिरफ्तार कर ले गयीप्रतिनिधि, सकरा. ढ़ोली रेलवे स्टेशन के निकट गुरुवार को अर्द्ध बेहोशी की हालत में झिटकाहीं निवासी प्रियरंजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement