27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सरी से लेकर प्ले-वे स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

नर्सरी से लेकर प्ले-वे स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू – छोटे बच्चों का आईक्यू टेस्ट के आधार पर लेते है एडमिशन – शिक्षा नीति में बदलाव के बाद लिया निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनर्सरी से लेकर प्ले-वे स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया का दौर शुरू हो चुका है. इसके लिए शहर के स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन फार्म […]

नर्सरी से लेकर प्ले-वे स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू – छोटे बच्चों का आईक्यू टेस्ट के आधार पर लेते है एडमिशन – शिक्षा नीति में बदलाव के बाद लिया निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनर्सरी से लेकर प्ले-वे स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया का दौर शुरू हो चुका है. इसके लिए शहर के स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन फार्म बेचने की शुरुआत कर दी है. विद्यालयों में इसके लिए पूरी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. अलग-अलग विद्यालयों के अलग-अलग नियम है. कही बच्चों का आईक्यू लेबल चेक कर उनका एडमिशन लेने की बात शुरू हो रही है, तो कही जनरली बच्चों से सवाल-जवाब कर उनका एडमिशन लेने की बात चल रही है. इतना ही नहीं कुछ विद्यालयों में बच्चों के माता-पिता से भी पूछताछ करके बच्चों काे एडमिशन देने की प्रक्रिया है. इसे लेकर प्रभात खबर की टीम ने शहर के छह विद्यालयों के नामांकन प्रक्रिया जानने की कोशिश की तो लोगों ने बताया कि कैसे उनके विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया है और उनके यहां पढ़ाई का कैसा सिस्टम है. सीफफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल स्कूल में पांच दिसंबर से रजिस्ट्रेशन फार्म दिया जाएगा. विद्यालय में प्री प्राइमरी से प्ले ग्रुप का चार सेक्शन में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्शन में 20-20 बच्चें क्लास में बैठते है. नर्सरी से लेकर क्लास दो तक के बच्चों का आईक्यू टेस्ट लेकर उनका नामांकन किया जाता है. विद्यालय की डायरेक्टर रिचा शर्मा ने बताया कि तीन से छह तक के बच्चों की लिखित परीक्षा का नियम है. लिखित परीक्षा में पास बच्चों को एडमिशन लिया जाता है. जनवरी माह में परीक्षा तय है, लेकिन अभी तक तिथि निर्धारित नहीं की जा सकी है. बताया कि इसी साल से कक्षा सात और आठ के क्लास भी चलेंगे. किड्स कैंप स्कूल इस विद्यालय में रजिस्ट्रेशन फार्म मिलना शुरू हो गया है. शहर में इसके चार ब्रांच है. नर्सरी से लेकर क्लास दो तक के बच्चों का एडमिशन जनरली पूछताछ करके किया जाता है. तीन से लेकर छह तक के बच्चों की लिखित परीक्षा होती है. परीक्षा में पास होने वाले बच्चों को इसकी जानकारी विद्यालय प्रशासन फोन के जरिये देता है. प्रधानाचार्य यशवंत परासर ने बताया कि केजी वन व केजी टू में 40-40 बच्चों की संख्या है. इसके लिए दो टीचर पढ़ाई के लिए रहती है. छोटे बच्चों को ब्लैक बोर्ड टीचिंग नहीं दी जाती है, बल्कि उन्हें किताबों से ज्ञान दिया जाता है. प्रभात तारा स्कूल मांटेश्वरी सेक्शन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त करने के लिए विद्यालय प्रशासन ने सात और आठ दिसंबर की तिथि निर्धारित की है. इसके लिए दो से लेकर चार बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए 200 रुपये घोषित किए गए है. फार्म जमा करने के लिए 9,10 और 11 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है. चार वर्ष से कम बच्चों का एडमिशन नर्सरी क्लास में नहीं होगा. एडिमशन की प्रक्रिया बच्चाें के आईक्यू टेस्ट के आधार पर होती है. साथ ही उनके माता-पिता से भी जनरली जानकारी ली जाती है. बच्चों के एडमिशन की जानकारी विद्यालय प्रशासन सूची जारी कर देता है. सन साइन स्कूलविद्यालय में फार्म मिलना शुरू हो गया है. दिसबंर तक फार्म मिलेगा. जनवरी में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. विद्यालय के प्रधानाचार्य मिसेज नीलम सिंह ने बताया कि नर्सरी से लेकर कक्षा दो के बच्चों का एडमिशन जनरली पूछताछ करके किया जाता है. थर्ड से लेकर कक्षा नौ तक के बच्चों का लिखित परीक्षा लिया जाता है. इसमें पास होने वाले बच्चों की सूची विद्यालय परिसर में चस्पा की जाती है. परीक्षा की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की गई है. शांति निकेतन जनवरी में विद्यालय में रजिस्ट्रेशन होना शुरू होगा. क्लास एक से लेकर दो तक के बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया बेहद सरल है. बच्चों के आईक्यू लेबल चेक करने के लिए विद्यालय के शिक्षक उनसे पूछताछ करते है. इसके बाद उनका एडमिशन किया जाता है. इसके अलावा कक्षा तीन से लेकर छह तक के बच्चों की लिखित परीक्षा के आधार पर एडमिशन किया जाता है. अब तक परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें