बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रोजेक्ट देगी भव्या -राज्य स्तरीय आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक पंजाब में संवाददाता, मुजफ्फरपुर 23वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 के बिहार राज्य के चयनित 50 एवार्डी की परियोजना उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन 21 से 24 नवंबर तक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद-पटना के परिसर में किया गया. इसमें 30 बाल विज्ञानी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 में भाग लेने के लिए चयनित किये गये. चुने गए बाल विज्ञानियों में मुजफ्फरपुर के प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय की भव्या भारती भी शामिल है, जो राष्ट्रीय आयोजन में अपना प्रोजेक्ट देगी. राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 का आयोजन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली-पंजाब में 27 से 31 दिसंबर तक किया गया है. परियोजना का शीर्षक ‘अपने क्षेत्र में इंसेफेलाइटिस बुखार का पर्यवेक्षण एवं अध्ययन’ है, जो मुख्य विषय ‘मौसम एवं जलवायु को समझना’ के अंतर्गत है. भव्या भारती की इस उपलब्धि पर जिला समन्वयक डॉ फूलगेन पूर्व, राज्य स्रोत शिक्षक डॉ एनपी राय, साइंस फॉर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राम किशोर प्रसाद, शैक्षिक समन्वयक डाॅ विजय कुमार जायसवाल, संयुक्त समन्वयक जयनारायण सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है. साथ ही मार्गदर्शक शिक्षिका सिस्टर रीता व प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेस को भी बधाई दी है. राज्य से 10 एस्कॉर्ट टीचर में जिला सह क्षेत्रीय समन्वयक डॉ फूलगेन पूर्वे भी भाग लेने के लिए चयनित किये गये हैं.
Advertisement
बाल वज्ञिान कांग्रेस में प्रोजेक्ट देगी भव्या
बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रोजेक्ट देगी भव्या -राज्य स्तरीय आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक पंजाब में संवाददाता, मुजफ्फरपुर 23वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 के बिहार राज्य के चयनित 50 एवार्डी की परियोजना उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन 21 से 24 नवंबर तक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद-पटना के परिसर में किया गया. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement