19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृतफोटो माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी को लेकर नगर निगम की ओर से ‘मेरे सपनों का शहर कैसा हो’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. विजयी प्रतिभागियों को रविवार को आयोजित बैठक में पुरस्कृत किया गया. स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता में जीडी मदर इंटरनेशन स्कूल के […]

निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृतफोटो माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी को लेकर नगर निगम की ओर से ‘मेरे सपनों का शहर कैसा हो’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. विजयी प्रतिभागियों को रविवार को आयोजित बैठक में पुरस्कृत किया गया. स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता में जीडी मदर इंटरनेशन स्कूल के छात्र आलोक राज को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5,000 का चेक, द्वितीय विजेता सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा उमा को 3000 का चेक तथा तृतीय विजेता के रूप में आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा निवेदिता को 2000 रुपये का चेक प्रदान किया गया.वहीं आमजनों की प्रतियोगिता में बीबीगंज चित्रगुप्तपुरी निवासी रिटायर्ड इनकम टैक्स इंस्पेक्टर एनएन झा को 25,000 का चेक, द्वितीय विजेता आरडीएस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता को 15,000 का चेक तथा तृतीय विजेता सकरा के मझौलिया निवासी अविनाश कुमार को 10,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया. चेक के साथ सर्टिफिकेट व मेमेंटों भी दिया गया. सभी विजेताओं को पुरस्कार नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, मेयर वर्षा सिंह, उप मेयर सैयद माजिद हुसैन सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा प्रदान किया गया. आम जनता ऑनलाइन दें सुझावमुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी को लेकर नगर निगम ने लोगों के सुझाव के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की है. इसमें लोग फेसबुक, वेबसाइट, इमेल से अपना सुझाव भेज सकते है. नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की है वह इस माध्यम से जितना सहयोग करेंगे शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल होने के लिए उसका दबदबा और बढ़ेगा. लोगों के सुझाव से शहर को स्मार्ट बनाने में सहयोग मिलेगा और इस काम में और तेजी आयेगी. इमेल : suggestions4muzaffarpur@gmail.comफेसबुक : suggestions4muzaffarpur@gmail.comवेबसाइट : www.mygov.inवेबसाइट : www.muzaffarpur.biharurban.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें