19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में फेंका जा रहा शहर का कूड़ा

मुजफ्फरपुर: निदान की मनमानी बढ़ती जा रही है. शहर का कूड़ा शहर में ही फेंक कर निदान अपनी पीठ थपथपाने में लगा है. इन दिनों भगवानपुर बीबीगंज से बैरिया की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे कूड़े का टाल खड़ा कर दिया गया है. निदान के सफाई वाहन आसानी से शहर का कूड़ा सड़क […]

मुजफ्फरपुर: निदान की मनमानी बढ़ती जा रही है. शहर का कूड़ा शहर में ही फेंक कर निदान अपनी पीठ थपथपाने में लगा है. इन दिनों भगवानपुर बीबीगंज से बैरिया की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे कूड़े का टाल खड़ा कर दिया गया है. निदान के सफाई वाहन आसानी से शहर का कूड़ा सड़क पर फेंक कर सफाई के नाम पर खानापूर्ति करने में लगे हैं.

बीबीगंज पुल के पास का इलाका आवासीय है. कूड़ा से यहां के लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. कूड़े के ढेर से निकलने वाली बदबू से लोगों का सांस लेना मुश्किल
हो गया है.
स्थानीय लोगों को घर के आसपास इतनी मात्र में गंदगी पड़े रहने से बीमारी की चिंता सताने लगी है. बदबू के कारण पूरा वातावरण दूषित हो गया है. ऐसे में बिना कुछ सोचे समङो निदान मनमौजी पर उतर आया है. हालांकि, डंपिंग प्लेस उपलब्ध कराने में निगम प्रशासन भी विफल साबित हुआ है. इसके कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है. इधर निगम प्रशासन की चेतावनी का असर निदान पर नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें