प्रसूता के परिजनों ने मेडिकल में किया हंगामा- आॅपरेशन के बाद मृत बच्चा देने पर भड़के परिजन- अस्पताल के कर्मचारियों पर लगाया बच्चा बदलने का आरोप- एसकेएमसीएच में हुआ था प्रसूता रेणु देवी का आॅपरेशन- परिजनों को दी गयी थी बच्चे के गंभीर होने की जानकारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में बुधवार को मृत नवजात पाने के बाद प्रसूता के परिजनों ने घंटों हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि अस्पतालकर्मियों ने बच्चे को बदल दिया है. इसको लेकर उन्होंने आॅपरेशन थियेटर से लेकर प्रसव वार्ड तक परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों को शांत कराने में सुरक्षा गार्ड भी नाकाम रहे. सीतामढ़ी जिले के थाना नानपुर अंतर्गत मकसूदनपुर डुमरी महीसौथा पंचायत निवासी पप्पू सहनी की गर्भवती पत्नी रेणु देवी का एसकेएमसीएच में आॅपरेशन किया गया था. पप्पू सहनी ने बताया कि तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए मंगलवार को एसकेएमसीएच आये थे. डॉक्टर को दिखाने के बाद उन्होंने कई जांच लिखे. डॉक्टर ने जांच रिपोर्ट देखने के बाद बुधवार की सुबह आॅपरेशन करने को कहा. इसके बाद बुधवार की सुबह मरीज को आॅपरेशन के लिए ले गये. आॅपरेशन की सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद बच्चे के बारे में पूछे जाने पर डॉक्टर ने बताया कि बच्चा सीरियस है. इसके साथ ही डॉक्टर ने परिवार नियोजन की बात भी कही. डॉक्टर द्वारा कहे गये सभी बिंदुओ पर सहमति दे दी. इसके बाद आॅपरेशन थियेटर के बाहर परिजन मरीज का इंतजार करने लगे. थोड़ी देर बाद स्टाफ नर्स ने प्रसूता रेणु देवी की ननद सरोजनी के हाथ में बच्चा दिया. बच्चे को देखते ही सरोजनी ने चिल्लाना शुरू कर दिया़ उसने बताया कि बच्चा मरा था. उसके सिर पर कटे का निशान था. ::: बयान ::: प्रसूता के परिजनों द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. अस्पताल के कर्मचारी किसी के मरे बच्चे को क्यों रखेंगे. रेणु देवी को मृत बच्चा पैदा हुआ था.डॉ एसके शाही, अधीक्षक, एसकेएमसीएच
Advertisement
प्रसूता के परिजनों ने मेडिकल में किया हंगामा
प्रसूता के परिजनों ने मेडिकल में किया हंगामा- आॅपरेशन के बाद मृत बच्चा देने पर भड़के परिजन- अस्पताल के कर्मचारियों पर लगाया बच्चा बदलने का आरोप- एसकेएमसीएच में हुआ था प्रसूता रेणु देवी का आॅपरेशन- परिजनों को दी गयी थी बच्चे के गंभीर होने की जानकारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में बुधवार को मृत नवजात पाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement