28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीजीएस में फंसा सरकारी गेहूं का बीज

आरटीजीएस में फंसा सरकारी गेहूं का बीज किसानों के खाते में नहीं गया पिछली योजनाओं का पैसा चार सौ रुपये प्रति बैग मिलना है गेहूं बीज पर अनुदान 12 से 1250 रुपये प्रति बैग की दर से मिल रहा गेहूं बीज रबी महोत्सव लगाने का कृषि विभाग को नहीं मिल रहा फायदा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअनुदानित […]

आरटीजीएस में फंसा सरकारी गेहूं का बीज किसानों के खाते में नहीं गया पिछली योजनाओं का पैसा चार सौ रुपये प्रति बैग मिलना है गेहूं बीज पर अनुदान 12 से 1250 रुपये प्रति बैग की दर से मिल रहा गेहूं बीज रबी महोत्सव लगाने का कृषि विभाग को नहीं मिल रहा फायदा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअनुदानित दर पर कृषि विभाग गेहूं का बीज बांट रहा है. लेकिन इसका खरीदार नहीं मिल रहे हैं. यह बीज आरटीजीएस में फंस गया है. सरकारी गेहूं बीज को खरीदने में किसानों को कोई दिलचस्पी नहीं है. बोआई का सीजन अधिक बीत गया है. लेकिन, निर्धारित लक्ष्य का 10 फीसदी हिस्सा भी बिक्री नहीं हुई है. यानी 38 हजार क्विंटल में से मात्र 25 सौ क्विंटल गेहूं बीज ही दुकानदारों ने उठाव किया है. सरकारी गेहूं बीजों का अमूमन दो वर्ष से यह हाल हो रहा है. बीज नहीं बिक्री होने से कृषि विभाग की परेशानी बढ़ गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि किसानों को जागरूक किया जा रहा है. गेहूं बीज बिक्री कम होने के दो कारण बताये जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जो दर बाजार में है, वही दर सरकारी भी है. प्रति बैग चार सौ रुपये अनुदान है. लेकिन कौन भरोसा अनुदान मिलेगा या नहीं. पिछली योजनाओं का पैसा अब तक खाते में नहीं गया. फिर गेहूं की खरीदारी कर लें तो पैसा कब जायेगा? इसलिए लोग पूरी कीमत देकर प्राइवेट कंपनियों का बीज ले रहे हैं. यानी विभाग के बीज से किसानों का मोहभंग हो रहा है. बीज कम उठाव होने के एक और कारण है. लोगों का कहना है कि आरटीजीएस का प्रबंध तक 2015 में हुआ है. लेकिन 2014 में भी किसानों ने बीज की खरीदारी बहुत कम की थी. क्योंकि अनुदानित बीज गुणवत्ताहीन साबित हो गये. एक प्रभेद के बीज में कई प्रकार के गेहूं निकले. किसी में दाना आया किसी में नहीं आया. यह सिलसिला कई वर्षों तक जारी रहा. शिकायत के बाद भी अमल नहीं हुआ. किसानों का मोहभंग हो गया. कृषि विभाग ने इस वर्ष 38 हजार क्विंटल बीज उपलब्ध कराने की योजना बनायी थी. कृषि विभाग ने प्रखंड वार वितरण सूची जारी कर दी है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि किसानों को सीबीडब्ल्यू -38, डीबीडब्ल्यू -17, एचडी -2967, एचआइ -1563, डीपीडब्यू – 621-50, आरएजे – 4083, आरएजे – 4120, पीबीडब्ल्यू – 550, के – 307, एचडी – 2824, डीबीडब्ल्यू – 16 गेहूं बीज दिया जा रहा है. लेकिन, अभी तक उत्तराखंड सीड्स एंड तराई विकास निगम लिमिटेड ने 10300 क्विंटल बीज आवंटित कराया है. इनमें से 2500 क्विंटल गेहूं बीज का उठाव कर लिया गया है. अन्य कंपनियां बिहार में बीज उतारने से कतरा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें