मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 नबंवर को कांटी आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. सभा स्थल के चारों ओर सुरक्षा के दोहरे इंतजाम किये गये हैं. पटना की घटना को देखते हुए सभा स्थल के हर गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. दूसरे जिला के डीएसपी को भी सुरक्षा व्यवस्था लगाया जायेगा.
कांटी को इस दिन पुलिस छावनी में तब्दील करने की योजना बनायी जा रही है. इधर, सोमवार को डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. आमसभा के दौरान सीएम के सामने आम जनता की ओर से उठने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री 17 को कांटी थर्मल पावर में पुरने यूनिट (110 मेगावाट ) के नवीनीकरण का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद थर्मल पावर के चल रही विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 12 बजे थर्मल पावर परिसर में आम सभा को संबोधित करेंगे.