मुजफ्फरपुर: दिवाली व छठ के लिए लागू की गयी ट्रैफिक व्यवस्था आगे भी लागू रहेगी. इसका फैसला जिला प्रशासन ने लिया है. डीएम अनुपम कुमार की पहल पर नयी व्यवस्था को लागू किया गया था. डीएम ने खुद इसकी मॉनिटरिंग शुरू की थी, जिससे स्थिति में बदलाव आया था. इसके कारण त्योहार के दौरान शहर में ज्यादा जाम नहीं लगा. लोगों को राहत मिली. ट्रैफिक ड्यूटी में डेढ़ सौ जवानों को लगाया गया था. इसके अलावा प्रमुख चौहारों पर दारोगा की नियुक्ति की गयी थी.
डीएम अनुपम कुमार का कहना है, यह व्यवस्था अब लागू रहेगी. वन-वे व नो इंट्री को और सख्त किया जायेगा. ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों पर फाइन किया जायेगा. इसके लिए विशेष अभियान चलेगा. साथ ही ट्रैफिक में लगे जवानों को परेशानी नहीं हो. इसके लिए सोमवार से दो शिफ्ट (पॉली) में ट्रैफिक ड्यूटी को बांटा जा रहा है. इससे जवानों को भी राहत मिलेगी.
डीएम ने कहा, जिला प्रशासन को विभिन्न संगठनों व समितियों की ओर से जो सुझाव मिले थे. उनका अध्ययन किया जा रहा है. इनके आधार पर शहर की कुछ और सड़कों को वन-वे किया जा सकता है. इससे ट्रैफिक व्यवस्था में और राहत होगी, लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.
14 घंटे थी ड्यूटी
पर्व के दौरान भीड़ ़ बढ़ने से ट्रैफिक जवानों को 14 घंटे तक डयूटी करना पड़ रहा था. इससे जवानों को परेशानी हो रही थी. वहीं, दूसरी ओर चौक-चौराहों की व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ रहा था. इसे देखते हुए ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी का समय कम कर दिया गया है. शहर के प्रमुख 20 चौक-चौराहा पर डीएम के आदेश पर एक दरोगा के साथ चार बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.