मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश तिवारी ने शनिवार को जंकशन का औचक निरीक्षण किया. हालांकि, इसका पता अधिकारियों को सुबह ही चल गया था. इसके कारण दो दिन से ठप साफ-सफाई को उनके आने से पूर्व कुछ हद तक ठाक कर लिया गया था. फिर भी सफाई की दयनीय स्थिति देख डीआरएम ने कड़ी नाराजगी जतायी. इस दौरान कई अधिकारियों को फटकार भी लगी. हालांकि, संबंधित अधिकारी सफाई कर्मियों के छुट्टी पर होने का हवाला देकर बच गये.
डीआरएम ने जंकशन पर बनने वाले स्वचालित सीढ़ी निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया. उनके साथ इंजीनियरों की टीम भी आयी थी. उन्होंने पूछताछ काउंटर के सामने पड़े खाली मैदान को देखा. वहां पर रखे स्वचालित सीढ़ी निर्माण सामग्री को अविलंब सुरक्षित जगह रखने को कहा. इसके अलावा इंजीनियरों को खाली मैदान में सुंदर पार्क बनाने के लिए योजना तैयार करने को कहा. इस दौरान सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, सहायक स्टेशन अधीक्षक बीएन प्रसाद, डीसीआइ आरआर ओझा आदि मौजूद थे.
सुरक्षा व्यवस्था को करें चुस्त-दुरुस्त
डीआरएम ने आरपीएफ थाने के समीप लगे कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा. खराब पड़े पांच कैमरों को जल्द ठीक कराने व सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने का निर्देश दिया.
उन्होंने आरपीएफ के कमांडेट मो साकिब से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मुजफ्फरपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि जगहों के लिए खुलने वाली ट्रेनों की वीडियोग्राफी कराने व सघन जांच-पड़ताल करने को कहा. निरीक्षण के बाद डीआरएम ने अधिकारियों के साथ यात्री सुविधा, साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को उन्होंने कई निर्देश दिये.