निगरानी जांच को लेकर शिक्षा विभाग में खलबली -शिक्षक नियोजन के मामले में जल्द पूरी करनी है जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर वर्ष 2006 से 2014 तक हुए शिक्षक नियोजन की जांच कर रही निगरानी टीम की तेजी से शिक्षा विभाग में खलबली मची है. 23 नवंबर तक हर हाल में सभी शिक्षकों का फोल्डर निगरानी को भेज देना है, जिसके लिए स्थापना कार्यालय में अलग से लिपिकों की तैनाती की गयी है. नौ नवंबर को पटना में हुई समीक्षा के बाद निगरानी जांच की स्थिति पर चर्चा हुई. बैठक के बाद ही सभी जिले के डीइओ व डीपीओ स्थापना को सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है. हाइकोर्ट के निर्देश पर जून से ही शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी ब्यूरो कर रही है. पांच महीने बाद भी निगरानी की जांच किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सकी. बार-बार निर्देश के बाद भी बीइओ ने फोल्डर उपलब्ध कराने में रुचि नहीं दिखायी. स्थिति यह रही कि जो फोल्डर निगरानी को दिए गये, उसमें अधिकतर आधे-अधूरे ही थे. हालांकि, इसके लिए सभी बीइओ को फॉरमेट भी दिया गया, लेकिन उस फाॅरमेट पर भी सही सूचनाएं नहीं दी गईं. दुबारा दबाव बनने के बाद विभाग में फिर तेजी आयी है. शिक्षक नियोजन के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने जिले के छह बीइओ के खिलाफ सरकार व विजिलेंस को प्रतिवेदन भी भेजा है. ये बार-बार निर्देश के बावजूद नियोजित शिक्षकों से संबंधित फोल्डर नहीं दे रहे हैं, न ही अन्य सूचनाएं विभाग को उपलब्ध करा रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद विभागीय लोगों की बेचैनी और बढ़ गई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
निगरानी जांच को लेकर शक्षिा विभाग में खलबली
निगरानी जांच को लेकर शिक्षा विभाग में खलबली -शिक्षक नियोजन के मामले में जल्द पूरी करनी है जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर वर्ष 2006 से 2014 तक हुए शिक्षक नियोजन की जांच कर रही निगरानी टीम की तेजी से शिक्षा विभाग में खलबली मची है. 23 नवंबर तक हर हाल में सभी शिक्षकों का फोल्डर निगरानी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement