– छठ के बाद नहीं उठा शहर का कूड़ा फोटो- दीपक -प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले में लगा रहा कूड़े का ढेरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरछठ के बाद शहर में हर चौक-चौराहों पर कूड़े के ढेर व गंदगी स्मार्ट सिटी के मिलने वाले तमगे सवाल उठा रहा था. शहर की हृदय स्थली कहे जाने वाले मोतीझील व कल्याणी चौक पर कूड़े का अंबार सफाई व्यवस्था की पाेल खोल रहे था. छठ की वजह से नगर निगम के कर्मचारियों ने कूड़ा उठाना जरूरी नहीं समझा. इसकी वजह से शाम होते-होते पूरे शहर में कूड़े का ढेर हर आने-जाने वालों का रास्ता रोक रहे थे, लेकिन मजबूरन शहर के वाशिंदों को इन्हीं कूड़ों के बीच से गुजरना पड़ रहा था. सबसे खराब स्थिति गरीबनाथ मंदिर रोड की थी. सरैयागंज टावर से ही गरीबनाथ मंदिर रोड की तरफ जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह कूड़े सुबह से ही पड़े हुए थे. गोला रोड से लेकर बनारस बैंक चौक तक की सड़कों पर बिखरी गंदगी से हर आने-जाने वाले बेहद परेशान दिखे, लेकिन उनके सामने कोई विकल्प नहीं था. मजबूरन इन्हीं कूड़े भरे रास्तों से लोग नाक बंद कर आ-जा रहे थे. जबकि शाम को गरीबनाथ मंदिर पर श्रद्धालु बाबा गरीबनाथ का दर्शन करने जाते है. इसके बाद भी इन रास्तों पर नगर निगम के द्वारा सफाई नहीं करवाया गया. कुछ ऐसा ही हाल सरैयागंज टावर, यूबी टावर, पानी टंकी, अघाेरिया बाजार, छोटी सरैया, आम गोला रोड, नगर थाना रोड का रहा. इन स्थानों पर भी जबरदस्त कूड़े जगह-जगह बिखरे पड़े हुए थे. नगर निगम चाहता तो इन स्थानों पर आसानी से कूड़ा उठाया जा सकता था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शहर के रहने वाले संतोष, विपिन, रामसेवक ने बताया कि दीपावली के बाद भी बुरी स्थिति थी. अब छठ के बाद भी शहर का वही हाल है. हर तीज व त्योहार के बाद नगर निगम सफाई करवाना जरूरी नहीं समझता. जबकि त्योहारों के बाद शहरों की साफ-सफाई ज्यादा जरूरी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
– छठ के बाद नहीं उठा शहर का कूड़ा
– छठ के बाद नहीं उठा शहर का कूड़ा फोटो- दीपक -प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले में लगा रहा कूड़े का ढेरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरछठ के बाद शहर में हर चौक-चौराहों पर कूड़े के ढेर व गंदगी स्मार्ट सिटी के मिलने वाले तमगे सवाल उठा रहा था. शहर की हृदय स्थली कहे जाने वाले मोतीझील व कल्याणी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement