मुजफ्फरपुर: प्लेटफॉर्म संख्या चार के बगल में टूटी पटरी पर ट्रेनें दौड़ती रहीं, लेकिन रेलवे कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी. सोमवार की सुबह इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों को हुई, तो ट्रैक को ठीक किया गया. हालांकि, इस लाइन से यात्री ट्रेन नहीं गुजरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या चार के बगल में सात नंबर रेलवे ट्रैक क्रेक कर गया. टूटी पटरी की जानकारी किसी भी रेलकर्मी को नहीं मिली. रातभर में टूटी पटरी से दर्जन भर मालगाड़ी गुजरी.
सोमवर की सुबह भी उक्त ट्रैक से मालगाड़ी गुजर रही थी. इसी बीच लोको पायलट की नजर टूटी पटरी पर पड़ी. लोको पायलट ने ट्रेन से उतर कर पटरी की जांच की. इसके बाद सुबह में क्रू लॉबी को इसकी जानकारी दी. क्रू लॉबी ने इंजीनियरिंग विभाग को सूचित किया. जानकारी मिलने पर विभाग ने धीमी गति से परिचालन कराने का मेमो जारी किया.
इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने टूटे ट्रैक को दुरुस्त कराया. पीडब्ल्यूआइ कि माने तो ठंड के कारण पटरी में हीयर क्रेक (मामूली दरार) हुआ. ठंड में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. लाइन मैन को समय-समय से ट्रैक की जांच करते हैं.