मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंकशन को छठ के दौरान बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रेल एसपी विनोद कुमार को रक्सौल के किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्र भेज कर ये धमकी दी. इसके बाद जंकशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ व जीआरपी के अलावा रेल एसपी ने जिला पुलिस के जवानों की मांग जंकशन की सुरक्षा के लिए की है. पत्र दो दिन
मुजफ्फरपुर जंकशन को पहले रेल एसपी को मिला है. पत्र में लिखा है, आठ या नौ नवंबर को बम से जंकशन को उड़ा दिया जायेगा. पत्र के अंत में भेजने वाले ने अपना नाम अज्ञात व्यक्ति, रक्सौल लिखा है. पत्र मिलते ही रेलवे अधिकारियों हड़कंप मच गया. रेल एसपी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी है. आरपीएफ व जीआरपी की ओर से दर्जनों पुलिस कर्मी को जंकशन की सुरक्षा में तैनात किये गये हैं.
रेल एसपी ट्रेन से उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों की सघन तलाशी लेने का निर्देश दिया है. वहीं, आरपीएफ सीसी टीवी कैमरे की मदद से पूरे जंकशन पर नजर रख रहा है. मुजफ्फरपुर स्टेशन उत्तर बिहार के प्रमुख स्टेशनों में हैं. सोनपुर मंडल में यहां की आय सबसे अधिक है. यहां से रोज हजारों की संख्या में यात्री आते-जाते हैं. सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण सहित अन्य जिलों के यात्री मुंबई व कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने मुजफ्फ रपुर ही आते है.
इसके पहले खुफिया विभाग से मोतिहारी, सुगौली, रक्सौल व बेतिया स्टेशन को उड़ाने जाने की आशंका व्यक्त की थी. इसके बाद गुरुवार को आइबी की टीम ने मोतिहारी स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान काफी लचर व्यवस्था स्टेशन पर दिखी. इसको लेकर आइबी की टीम ने नाराजगी भी जतायी.