मुजफ्फरपुर: एक पखवारा से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस शिवम का सुराग नहीं लगा पायी है. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस की ओर से उसे 15 दिनों से आश्वासन मिल रहा है. अब तक किशन, अभिनव व अभिषेक इस मामले में आत्मसर्मपण कर चुके है. तीनों से पूछताछ में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस मामले में तत्कालीन सदर थानाध्यक्ष शंभु भगत की कुरसी भी जा चुकी है. शिवम अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए ब्रह्पुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेष टीम भी बनायी गयी है.
सदर थानाध्यक्ष का पद खाली
15 दिनों से शहर के महत्वपूर्ण थानों में एक सदर के थानाध्यक्ष पद की कुरसी खाली है. 15 दिनों से थाना प्रभार में चल रहा है. हाल में जमादार से पदोन्नत होकर दारोगा बने सुरेश मिश्र सदर थानाध्यक्ष के पद की जिम्मेवारी निभा रहे है. यहीं नहीं, एएसपी पूर्वी का भी पदभार किसी भी अधिकारी को नहीं दिया गया है. उनका मोबाइल नंबर भी स्वीच ऑफ है. इस संबंध में एसएसपी से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
यह था मामला
नवल किशोर नगर का शिवम सनसाइन स्कूल के नौवीं कक्षा का छात्र है. 16 अक्तुबर की सुबह 8 बजे वह मां से एक घंटे के लिए बाहर जाने के लिए घर से निकला था. खोजबीन में पता चला कि मोहल्ले के दो दोस्त किशन कुमार व अभिनव उर्फ गोलू भी घर से गायब है. शिवम के परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.