मुजफ्फरपुर: ठंड में भी बिजली की समस्या समय-समय पर आ जाती है. शनिवार की रात एमआइटी- 33 केवीए फीडर से जुड़े 11 केवीए फीडर ब्रेक डाउन हो गया था. फॉल्ट ठीक करने के बाद भी कई बार फॉल्ट आया. इसके आयी तकनीकी खराबी को तलाशने में ही सारी रात बीत गई. लेकिन फॉल्ट नहीं मिला. इस कारण अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर, कुंडल, सरैयागंज, बालूघाट रात भर अंधेरे में डूबा रहा. इन स्थानों के करीब दो लाख लोग रात भर अंधेरे में रहे. सुबह पांच बजे फॉल्ट को ठीक किया जा सका.
एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 11 केवीए सिकंदरपुर अंतर्गत करीब 11 बजे रात में इंसुलेटर पंचर हो गया था. इस खराबी को तो ठीक कर लिया गया. फिर और फॉल्ट आ गया. जिसे करीब 2.30 बजे कंपनी के कर्मियों ने फॉल्ट ठीक किया. जैसे ही लोड दिया.
वैसे ही, फीडर के डीटी बॉक्स में आग लग गई. इस घटना में डीटी बॉक्स के साथ-साथ पूरा केबल जल गया. इस केबल को रात में नहीं बदला जा सका. फिर सुबह एस्सेल के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फॉल्ट को ठीक कराया. इस कारण रात में करीब दो लाख लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शहरी क्षेत्र के फीडरों को मिल रही फुल लोड बिजली
इन दिनों शहरी क्षेत्र के सभी 33 केवीए फीडरों को 23 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का दावा संचरण कंपनी के अधिकारी कर रहे हैं. एसकेएससीएच व भिखनपुरा ग्रिड को फुल लोड बिजली मिल रही है. संचरण कंपनी के अधिकारी का दावा है कि बिजली की कोई कमी नहीं है. अधिकारियों का कहना है इधर अमूमन हर दिन फुल लोड बिजली मिलती है. इधर, एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने दावा किया है कि बिजली की आपूर्ति सही तरीके से की जा रही है.