मुजफ्फरपुर : तालिमी मरकज के साधनसेवियों के चयन में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी के मामले अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मीनापुर प्रखंड में साधनसेवियों के चयन को स्थगित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
आरोप है कि बिना अनुमोदन के ही साधनसेवियों की मनमानी तरीके से बहाली कर ली गई है.जिले में तालिमी मरकज के साधनसेवियों के चयन में धांधली की शिकायत शुरूआत से ही मिल रही थी.
इसको लेकर तत्कालीन डीएम अनुपम कुमार ने डीइओ के अनुमोदन के बाद केंद्र चालू करने का निर्देश दिया था. सभी प्रखंडों में साधनसेवियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर अनुमोदन के लिए डीइओ के यहां भेज दिया गया, लेकिन मीनापुर सहित कई प्रखंडों में बीइओ ने मनमानी करते हुए बिना अनुमोदन के ही साधनसेवियों की बहाली कर दी. इसको गंभीरता से लेते हुए डीइओ गणेश दत्त झा ने मीनापुर प्रखंड का चयन स्थगित करते हुए बीइओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों की जांच कराकर नए सिरे से सूची जारी की जाएगी.