28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल ओझा समेत सात के खिलाफ चाजर्शीट

मुजफ्फरपुर: छात्र जदयू नेता शमीम खान की हत्या में शामिल सात अभियुक्तों के खिलाफ चाजर्शीट दाखिल कर दी गयी है. अनुसंधानक राम बालक यादव ने मुख्य अभियुक्त अनिल ओझा को फरार घोषित करते हुए चाजर्शीट कोर्ट में दाखिल की है. पुलिस ने जेल में बंद बबन देव, संजय पासवान, राम कुमार, शिवेंदु , शंभु सिंह […]

मुजफ्फरपुर: छात्र जदयू नेता शमीम खान की हत्या में शामिल सात अभियुक्तों के खिलाफ चाजर्शीट दाखिल कर दी गयी है. अनुसंधानक राम बालक यादव ने मुख्य अभियुक्त अनिल ओझा को फरार घोषित करते हुए चाजर्शीट कोर्ट में दाखिल की है.

पुलिस ने जेल में बंद बबन देव, संजय पासवान, राम कुमार, शिवेंदु , शंभु सिंह व रोशन के खिलाफ चाजर्शीट की है. बताया जाता है कि घटना में अनिल ओझा के अलावा इन छह की संलिप्तता भी सामने आयी है. घटना के समय यह सभी कम्युनिटी हॉल में उपस्थित थे. शमीम के घर से बाइक से निकलता देख चाय दुकान पर अनिल ओझा, राम कुमार व शिवेंदु ने उसे घेर लिया गया था. गार्ड शंभु सिंह के बंदूक से अनिल ओझा ने शमीम को गोली मारी थी. वहीं शिवेंदु उसके बेटे को मारने की बात कह रहा था, लेकिन राम कुमार ने मना कर दिया. घटना को अंजाम देकर सभी पैदल ही फरार हो गये थे.

पूर्व में थी प्लानिंग
पूछताछ में यह भी बात सामने आयी है कि शमीम की हत्या की साजिश पूर्व में रची गयी थी. अनिल ओझा ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने के लिए दो गाड़ियों का इंतजाम कर रखा था. बबन देव की जाइलो गाड़ी पानी टंकी के समीप भागने के लिए खड़ी की गयी थी. वहीं अनिल ओझा ने दूसरी गाड़ी की भी व्यवस्था की थी. रोशन की टवेरा गाड़ी रेलवे गुमटी के पास खड़ी थी, ताकि एक गाड़ी अगर कहीं खराब हो जाये, तो दूसरी गाड़ी से भागा जा सके. मौके से फरार होने के बाद सभी अभियुक्त अलग-अलग हो गये थे.

यह था मामला
एक अगस्त की शाम पौने पांच बजे छात्र जदयू के नेता शमीम की सशस्त्र अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही फरार हो गये थे. आक्रोशित छात्रों ने विवि कैंपस में जम कर तोड़-फोड़ करते हुए चाय दुकान व गुमटी को जला दिया था. रहीम खान ने अनिल ओझा व राम कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने 36 घंटे के अंदर कुर्की की प्रक्रिया को पूरा किया था. नगर डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने अनिल ओझा के खबड़ा स्थित घर की कुर्की की थी. कुर्की के दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें