19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ले ले अइहा हो भइया गेंहू के मोटरिया

ले ले अइहा हो भइया गेंहू के मोटरिया सबहेड-लोक परंपरा पर अब आधुनिकता हावी,अब हाथ से नही पीसी जाती खजूर के लिऐ आटा,जांता की जगह मशीन से पीसी जाती गेँहू, फोटोप्रतिनिधि, मीनापुर टेंगरारी गांव में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. पूजा की तैयारी में पूरे आस्था से व्रती जुटी हुई […]

ले ले अइहा हो भइया गेंहू के मोटरिया सबहेड-लोक परंपरा पर अब आधुनिकता हावी,अब हाथ से नही पीसी जाती खजूर के लिऐ आटा,जांता की जगह मशीन से पीसी जाती गेँहू, फोटोप्रतिनिधि, मीनापुर टेंगरारी गांव में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. पूजा की तैयारी में पूरे आस्था से व्रती जुटी हुई हैं. सरस्वती देवी, रजबी देवी, सिंधु देवी, ललिता देवी जांता धो रही हैं. प्रसाद के लिये गेहूं पीसना है. महदेइया गांव मे गेंहू पीस रही किशोरी देवी पतोहू सरिता कुमारी व रेखा के साथ छठ के गीत गा रही हैं ले ले अइह हो भइया गेंहू के मोटरिया… हालांकि अब यह लोक परंपरा यदा-कदा ही देखने को मिलता है. कह सकते हैं कि यह कुछ घरों में सिमट कर रह गया है. रिटायर्ड शिक्षक जयनंदन बैठा बताते हैं कि अभी उनके गांव में यह परंपरा बरकरार है. वैसे अब आधुनिकता हावी होती जा रही है. ठकुआ के लिऐ जांता पर गेहूं पीसने की जगह अब चक्की मशीन में गेहूं पिसवाने की मजबूरी भी हो गयी है. इस दौरान मीठे स्वर में गुनगुनाती महिलाओं की आवाज भी गूंजती थी. किंतु अब मात्र छठ के सांझ एवं भोर के अर्घ्य के दौरान ही ये गीत सुनायी पड़ते हैं. शिक्षक सदयकांत आलोक बताते हैं कि उन्होने अपने घर में आधुनिकता को फटकने नहीं दिया है. प्रत्येक साल छठ में उनके घर मी महिलायें जांता में गेहूं पीसती हैं. शीतलपट्टी के रमेश यादव बताते है कि अब उनके गांव में मिल पर गेहहूं पिसवाया जाता है. गंजबाजार के विजय प्रसाद बताते हैं कि ओखली मूसल से अनाज तैयार करने की परंपरा भी विलुप्त हो रही है. अब छठ के लिये चक्की में आटा पिसवाया जाता है. मुस्तफागंज गांव के मिथिलेश कुमार बताते हैं कि लोग क्या करें अब प्रत्येक घरो मे जांता भी नही है. पूर्व सरपंच किरण कुमारी बताती हैं कि छठ के दिनों में अब ग्रामीण क्षेत्रो का माहौल बदला-बदला दिख रहा है. अब छठ को लेकर आंगन में महिलाओं का चौपाल नहीं सजता. पोखरो मे पानी नहींखेतों को छठ घाट बनाने में जुटे लोगफोटो मीनापुर. छेगन नेउरा विषहर स्थान के समीप हिमांशु गुप्ता, शंभु साह, मंहगू साह, राकेश व शिवनारायण कुदाल थाम छठ घाट बनाने में जुटे हैं. वहां पोखरों मे पानी नहीं है. लोग खेतों व दरवाजे पर पोखर बनाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में हैं. नेउरा में डीपी गुप्ता का कृत्रिम पोखर तैयार है. घोसौत के धर्मपुर गांव में दरवाजे पर ही छठ घाट बनाने की तैयारी शुरु कर दी गयी है. धर्मेंद्र कुमार बताते हैं कि उनलोगों का नदी दूर चला गया है. मन काफी गंदा है. पोखरों में पानी नहीं है. पंपिंग सेट से पानी डालकर कृत्रिम घाट तैयार किया जायेगा. रामनगर के पोखरों में पानी से छठव्रती खुश है. लोग सफाई में जुटे हैं.जन कल्याण संघ के अध्यक्ष अमित साह बताते है कि रामनगर मठ के पोखर पर विधिवत छठ की पूजा अर्चना होगी. बनघारा के दिलीप कुमार बताते है कि छठ घाट पर हजारो लोग एक साथ अर्घ्य देते थे. लोकपर्व की यह छंटा देखते ही बनती थी. किंतु सुर्योपासना का यह पर्व खंड-खंड में विभक्त हो गया है.बनुआ गांव से ट्रांसफार्मर चोरीमीनापुर. रानीखैरा पंचायत के बनुआ गांव से शुक्रवार की रात 63 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी चला गया. इससे करीब तीन सौ घरों में अंधेरा पसर गया है. ग्रामीणो ने घटना की सूचना बिजली विभाग व पुलिस को दे दी है.किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास,धरायामीनापुर. थाना क्षेत्र के एक महादलित टोल की 13 वर्षीया किशोरी के साथ शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दुष्कर्म का प्रयास किया गया. पैसे का प्रलोभन देकर आरोपित ने यह प्रयास किया. लेकिन पीड़िता व उसके चचेरे भाई के शोर मचाने पर जगे लोगों ने भाग रहे मिल्की गांव के विद्यानंद साह (27) को दबोच लिया. पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया कि पीड़िता अपने घर मे सोयी थी. तभी आरोपित घर में घुस गया. किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उसे पैसे थमाना चाहा. लेकिन पीड़िता व साथ सोये उसके चचेरे भाई ने शोर मचाया. तब जाकर उसे लोगों ने पकड़ा. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को रविवार को जेल भेजा जायेगा. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें