चालीस रुपये किलो बिका कद्दूनहाय खाय से एक दिन पहले ही चौगुनी हुई कद्दू की कीमतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनहाय खाय से एक दिन पहले ही शहर के बाजार में कद्दू की कीमत चौगुनी हो गयी है. दो दिन पहले दस रुपये बिकने वाला कद्दू अब तीस से चालीस रुपये हो गया है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि नहाय खाय के दिन यही कद्दू 50 रुपये बिकेगा. शहर के पुरानी बाजार, अंडी गोला, कटही पुल व गोशाला रोड स्स्थित सब्जी दुकानों में कद्दू ऐसे ही भाव में शुक्रवार को बिका. नहाय खाय में कद्दू की सब्जी की अनिवार्यता के कारण लोगों ने महंगे दर पर कद्दू खरीदा. पर्व में कद्दू की मांग को देखते हुए थोक कारोबारियों ने इसकी कीमत बढ़ा दी है. सब्जी विक्रेता दिनेश ने कहा कि कद्दू बाजार समिति से ही बढ़ी कीमत पर मिल रही है तो हमलोग क्या करें. ………………………………………………………………………..छठी मइया व व्रतियों के बीच नहीं आते पुरोहितमुजफ्फरपुर. लोक आस्स्था का महापर्व छठ में पुरोहित, मंत्र व प्रतिमा की जरूरत नहीं होती. लोक आस्स्था का यह पर्व सीधे छठी मइया से जुड़ा है. इसमें व्रती की प्रार्थना व अर्घ की ही प्रधानता होती है. पंडितों का कहना है कि यह पहला पर्व है, जिसमें किसी पुरोहित की जरूरत नहीं होती. इसका कारण है कि इसमें कर्मकांड नहीं होता. ज्योतिषाचार्य पं. धीरज मिश्रा कहते हैं कि षष्ठी माता कार्तिकेय की पत्नी हैं. छठ पूजा में मातृ की प्रधानता है. संतान व सुख समृद्धि के लिए छठ माता की पूजा की जाती है. माता की पूजा में पुरोहित की जरूरत नहीं होती. इसके लिए संकल्प व समर्पण की जरूरत है. ज्योतिषाचार्य पं.रंजीत नारायण तिवारी कहते हैं की छठ पूजा में छठ की कथा होती है. लेकिन पुरोहित की जरूरत नहीं होती. इसका कारण है कि इस पूजा में प्रतिमा व मंत्रों की उपयोगिता नहीं है. व्रती बस माता से प्रार्थना करते हैं.
Advertisement
चालीस रुपये किलो बिका कद्दू
चालीस रुपये किलो बिका कद्दूनहाय खाय से एक दिन पहले ही चौगुनी हुई कद्दू की कीमतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनहाय खाय से एक दिन पहले ही शहर के बाजार में कद्दू की कीमत चौगुनी हो गयी है. दो दिन पहले दस रुपये बिकने वाला कद्दू अब तीस से चालीस रुपये हो गया है. सब्जी विक्रेताओं का कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement