Advertisement
रंग-बिरंगी लाइट की हो रही खूब बिक्री
मुजफ्फरपुर : दीपावली में रंग-बिरंगी लाइट का प्रचलन बहुत बढ़ गया है. इसकी बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसका एक प्रमुख कारण है इसकी कीमत समाज के हर तबके के पहुंच के अंदर है. बाजार में 20-25 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की लाइट उपलब्ध है. इसकी दुकानें शहर से लेकर गांव […]
मुजफ्फरपुर : दीपावली में रंग-बिरंगी लाइट का प्रचलन बहुत बढ़ गया है. इसकी बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसका एक प्रमुख कारण है इसकी कीमत समाज के हर तबके के पहुंच के अंदर है. बाजार में 20-25 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की लाइट उपलब्ध है. इसकी दुकानें शहर से लेकर गांव तक छोटे-बड़े चौक पर छोटी से बड़ी मौजूद हैं. हर दुकान पर इसके खरीदार भी हैं.
लाइट की डिमांड बढ़ने का दूसरा कारण यह है कि अब केरोसिन के झंझट में कोई पड़ना नहीं चाहता है. घर के बाहर से लेकर अंदर तक लोग इस लाइट से सजावट करते हैं. यह लाइट इनवर्टर व बैट्री पर भी चलती है. इसके लिए अलग से पावर के लिए बैट्री तक बाजार में उपलब्ध है. वहीं पचास से 100 रुपये में इसका कनेक्टर मिल जाता है.
यही कारण है लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इन रंग-बिरंगी लाइट की दर्जनों वेरायटी बाजार में उपलब्ध है. कीमत के हिसाब से लाइट की क्वालिटी में अंतर है. इसके अलावा रेडियम पाइप लाइट की कीमत 600 रुपये से शुरू होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement