मुजफ्फरपुर: हज करने गये मुजफ्फरपुर के 120 यात्रियों के वापस नहीं लौटने से उनके परिजन चिंतित हैं. इन यात्रियों की मदीना से एक नवंबर को वापसी होनी थी, लेकिन पहली प्लाइट एआई 5012 के कैंसिल होने के कारण यात्री मदीना में ही फंस गये हैं. एयर इंडिया ने फ्लाइट से पहले इनके सामान जमा करा लिये.
बाद में फ्लाइट कैंसिल कर दी. ये लोग जब मदीना एयरपोर्ट पर गये तो इन्हें फ्लाइट के कैंसिल होने की जानकारी दी गयी. दूसरी व्यवस्था कब होगी, इसकी सूचना नहीं दी गयी.
हज यात्रियों के लिए सबसे मुश्किल यह है कि होटल के साथ 31 अक्टूबर तक का ही कांट्रेक्ट था. होटल वाले ने इन्हें वहां से निकलने को कह दिया. उनके पास बरतन, कपड़े जैसे जरूरी सामान व रुपये नहीं है. हालांकि, जिले के 120 व नवादा के 7 हज यात्रियों के अनुरोध पर शुक्रवार की रात से उन्हें वहां होटल में फिर से जगह दी गयी. जबकि हज यात्रियों के परिजन पटना व गया पहुंच कर अपने रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रहे हैं.
चंदवारा निवासी मो सुमीर आलम कहते हैं कि उनके पिता जाने आलम व मां गुलशन आरा को 1 नवंबर को फ्लाइट पकड़नी थी. लेकिन कैंसिल होने से वे लोग मुसीबत में है. उनके पास रुपये व सामान नहीं हैं. मुसीर ने बताया कि मोबाइल पर बातचीत में पिता जाने आलम ने कहा कि यहां कोई सूचना नहीं दी जा रही है कि कब वापस भेजा जायेगा.
हज कमेटी भी नहीं दे रही जानकारी
मुसीर कहते हैं कि वे शुक्रवार शाम से परेशान हैं. हज कमेटी के चेयरमैन अनीसुर्र आलम से बात हुई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है. एयर इंडिया व मुंबई हज कमेटी की ओर से कुछ नहीं बताया गया है. सूचना नहीं मिलने से परेशान हैं. यदि फ्लाइट कैंसिल हुई तो उनके रहने व खाने का प्रबंध हज कमेटी को करना चाहिए था.
31 अक्टूबर से उड़ान में हुआ था परिवर्तनहज यात्रियों की वापसी के लिए मदीना से 31 अक्टूबर से ही उड़ान के समय में परिवर्तन होने लगा. धुंध के कारण सुबह की उड़ान देर से हुई. गया एयरपोर्ट पर रात में उतरने की सुविधा नहीं है. फ्लाइट जब पटना पहुंची तो वहां सिंगल नहीं मिला. फिर फ्लाइट ने लखनऊ में लैंड किया. इसके बाद से ही गड़बड़ी शुरू हुई. एक नवंबर को पहली फ्लाइट आयी ही नहीं. हालांकि दूसरी फ्लाइट 5412 की गया में लैंड हुई.