मुजफ्फरपुर: दिवाली पर पटाखों के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की टीम बनायी है. बर्न केयर के लिए अलग से इंतजाम भी किया गया है. ये सारी व्यवस्था इमरजेंसी में उपलब्ध रहेगी. इमरजेंसी की ड्य़ूटी शिफ्ट के आधार पर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इसके लिए पारा मेडिकल स्टाफ को भी नियुक्त कर दिया गया है. साथ ही किसी मौके से निबटने के लिए आपातकालीन टीम भी तैयार रहेगी. सूचना मिलते ही वह अविलंब सदर अस्पताल में पहुंचेगी. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीएन झा ने कहा कि छह डॉक्टर टीम में रखे गये हैं. इसके अलावा दवाओं की भी पूरी व्यवस्था है.
मरीजों के सीरियस होने की स्थिति में उसे सदर अस्पताल लाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय प्रधान सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर लिया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीएन झा ने कहा कि छठ घाटों पर भीड़ को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है. दिवाली के बाद डॉक्टरों की टीम गठित कर दी जायेगी.