21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसके सिर सजेगा ताज,फैसला आज

किसके सिर सजेगा ताज,फैसला आजइंतजार की घड़ी खत्म, आज आयेगा चुनाव परिणाम, मीनापुर के 16 प्रत्याशियों के किस्मत का आज खुलेगा ताला, मीनापुर के दो युवाओ मे कड़ी टक्करफोटो अटैचमीनापुर. विधानसभा चुनाव को लेकर इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है. अब सभी की निगाहे जनता जनार्दन के फैसले पर टीक गयी है. मीनापुर मे […]

किसके सिर सजेगा ताज,फैसला आजइंतजार की घड़ी खत्म, आज आयेगा चुनाव परिणाम, मीनापुर के 16 प्रत्याशियों के किस्मत का आज खुलेगा ताला, मीनापुर के दो युवाओ मे कड़ी टक्करफोटो अटैचमीनापुर. विधानसभा चुनाव को लेकर इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है. अब सभी की निगाहे जनता जनार्दन के फैसले पर टीक गयी है. मीनापुर मे किसके सिर ताज सजेगा इसका फैसला रविवार होगा. मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से 16 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम मे लॉक है. मीनापुर के दो युवाओं मे कड़ा मुकाबला है. भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार व राजद प्रत्याशी मुन्ना यादव मे आमने सामने का मुकाबला है. शनिवार को विभिन्न चौक चौराहों पर प्रत्याशियों के समर्थक अपनी अपनी जीत के दावा करते रहे. जिले मे सबसे ज्यादा महिलाओं ने मीनापुर मे बढ़चढ़ कर भागीदारी निभायी. इसको राजनितिक दल अपने अपने पक्ष मे भुनाने मे लगे है. मल्लाह व पचफोरना वोटो पर भी माथापच्ची चल रही है. जीत के लिए सभी आकड़े के साथ अपना मजबूत पक्ष पेश कर रहे है. अब देखना है कि 15 वर्षो से विधायक पद पर मौजूद दिनेश प्रसाद के पुत्र अजय कुमार को विरासत मिलती है,या मीनापुर का ताज राजद प्रत्याशी मुन्ना यादव के सिर सजता है. स्टार प्रचारकों ने बनाया रिकार्ड विधानसभा चुनाव को लेकर मीनापुर मे स्टार प्रचारकों का उड़न खटोला आसमान में घनघनाता रहा. एनडीए प्रत्याशी के समर्थन मे अमीत शाह, मुकेश सहनी, हेमामालिनी,रेणु कुशवाहा, रामविलास पासवान, आश्विनी चौबे, राधामोहन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, सुशील मोदी, गिरिश संघी, रामा देवी आदि ने प्रचार किया. वहीं महागंठबंधन के समर्थन मे नीतीश व लालू ने सभायें की. भाकपा प्रत्याशी के समर्थन मे अतुल कुमार अंजान ने चुनावी सभायें की. कुल मिलाकर मीनापुर के लोगो को लगातार उड़न खटोला देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें