22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस कल, तैयार हुआ बाजार

धनतेरस कल, तैयार हुआ बाजारदुल्हन की तरह सजी दुकानेंसौ करोड़ से अधिक की खरीदारी की संभावनावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर धनतेरस का त्योहार साेमवार को मनाया जायेगा. इसके लिए शहर की दुकानें तैयार हो चुकी हैं. दुकानों में ग्राहकों की पसंद के आइटम के साथ उनके स्वागत की भी व्यवस्स्था की गयी है. पूरे बाजार को दुल्हन […]

धनतेरस कल, तैयार हुआ बाजारदुल्हन की तरह सजी दुकानेंसौ करोड़ से अधिक की खरीदारी की संभावनावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर धनतेरस का त्योहार साेमवार को मनाया जायेगा. इसके लिए शहर की दुकानें तैयार हो चुकी हैं. दुकानों में ग्राहकों की पसंद के आइटम के साथ उनके स्वागत की भी व्यवस्स्था की गयी है. पूरे बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. खासकर सर्राफा बाजार, मोतीझील व सरैयागंज बाजार में विशेष रौनक की व्यवस्स्था की गयी है. तिलक मैदान का इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी सज-धज कर तैयार हो रहा है. कल पहले से बुकिंग कराये समान की डिलेवरी के साथ नये सामान की भी जम कर खरीदारी होगी. इसके लिए सर्राफा बाजार में विशेष तैयारी की गयी है. बाजार की सूत्रों की माने तो इस बार धनतेरस में करीब 100 करोड़ का व्यवसाय होगा. ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे अधिक व्यवसाय होगा. सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर कहते हैं कि धनतरेस को लेकर बाजार में विशेष तैयारी की गयी है. अब ग्राहकों की प्रतीक्षा की जा रही है.धनतेरस को शाम 6.53 तक खरीदारी का योगधनतेरस को सुबह से शाम 6.53 तक खरीदारी का योग है. इस दौरान खरीदारी करने पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. उसके बाद खरीदारी का योग नहीं बनता है. ज्योतिषाचार्य पं.रंजीत नारायण तिवारी कहते हैं कि इसके बाद चतुर्दशी की तिथि प्रारंभ हो जायेगी. उन्होंने कहा कि धनतेरस में खरीदारी के साथ यमदीप का पूजन का भी विशेष महत्व है. लोगाें को केवल खरीदारी ही नहीं करना चाहिए, बल्कि मां का पूजन भी करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें