28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल छोड़ा

मुजफ्फरपुर. मिठनपुर के न्यू कॉलोनी में रहने वाली छात्रा ने स्कूल व कोिचंग जाना छोड़ दिया है. इसकी वजह मोहल्ले के मनचले युवक हैं जो उसे लगातार उसे परेशान कर रहे थे. छात्रा के पिता विदेश में नौकरी करते हैं. वो अपने मां के साथ यहां रहती है. मनचले युवकों ने उसकी मां से हजारों […]

मुजफ्फरपुर. मिठनपुर के न्यू कॉलोनी में रहने वाली छात्रा ने स्कूल व कोिचंग जाना छोड़ दिया है. इसकी वजह मोहल्ले के मनचले युवक हैं जो उसे लगातार उसे परेशान कर रहे थे. छात्रा के पिता विदेश में नौकरी करते हैं. वो अपने मां के साथ यहां रहती है. मनचले युवकों ने उसकी मां से हजारों रुपये भी एैंठ िलये. इसके बाद भी उनकी मनमानी का सिलसिला नहीं रुका तो पीिड़त छात्रा ने मिठनपुरा पुिलस में शिकायत की है. इसमें मोहल्ले के तीन युवकों को आरोिपत बनाया गया है. पुिलस मामले की छानबीन की बात कह रही है.

जानकारी के मुतािबक, लगभग एक साल पहले से न्यू कॉलोनी में रहने वाली खुशबू (काल्पनिक नाम) के साथ मोहल्ले के िलए तीन युवकों ने छेड़खानी शुरू की थी. आरोिपत युवक उसे स्कूल आते-जाते समय परेशान करते थे. खुशबू जब इससे परेशान हो गयी तो उसने लगभग छह माह से स्कूल जाना छोड़ िदया. खुशबू के िपता िवदेश में नौकरी करते हैं, जबकि वह अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है. छह माह पहले जब मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू की तो इसकी सूचना अपनी मां को दी. परेशान मां ने खुशबू का स्कूल जाना बंद करा िदया. पढ़ाई रुके नहीं, इसके िलए कोचिंग में एडमिशन कराया गया आैर इस बात को गुप्त रखा. लेिकन मनचले युवकाें को जैसे ही खुशबू के कोिचंग जाने का पता चला तो उन्होंने िफर से छेड़खानी शुरू कर दी. मनचले युवकों से परेशान खुशबू ने लगभग एक माह पहले कोिचंग भी जाना छोड़ िदया. छेड़खानी की वजह से वह घर की चहारदीवारी में कैद रहती है. इसके बाद भी मनचले उसका पीछा नहीं छोड़ रहे.

परेशान होकर खुशबू ने मिठनपुरा थाने में नामजद िशकायत दर्ज करायी है. इसमें उसने गौस, बंटी व अनवर को नामजद िकया है.

दी थी तेजाब फेंकने व चाकू मारने की धमकी.
बताते हैं िक पीिड़त छात्रा ने जब कोिचंग जाना शुरू िकया तो उसकी मां भी उसे कोिचंग छोड़ने जाती थी, लेिकन ये बात मनचलों को रास नहीं आयी. उन्होंने 24 अक्तूबर को खुशबू को अकेला पाकर घेर िलया और कहा िक तुम अपनी मां के साथ कोिचंग क्यों जाते हो. अगर मांं के साथ आना-जाना बंद न िकया तो तुम्हारे ऊपर तेजाब फेंक देंगे. चाकू मार देने की भी धमकी दी. शुक्रवार को मिठनपुरा में आपबीती सुनाते हुए वो रो पड़ी. वह पुिलस अिधकारियों से न्याय की गुहार लगा रही थी. उसका कहना था िक हमें न्याय िमलना चािहए.

मांगे थे 50 हजार.
मिठनपुरा थाने में िशकायत दर्ज कराने खुशबू अपनी मां के साथ पहुंची थी. उसकी मां ने भी पुिलस अिधकािरयों को अापबीती सुनाई. इस दौरान वह रो पड़ीं. उन्होंने बताया िक आरोिपत युवकांे ने छेड़खानी बंद करने के एवज में पांच हजार देने की मांग की थी. इस पर उन्होंने रुपये भी उन्हें दे िदया. इसके बाद वे लोग 50 हजार रुपये की मांग करने लगे.

मोहल्ले के ही कुछ लड़कों द्वारा छात्रा को परेशान किया जा रहा है. गुरुवार को सूचना मिली थी. पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था. पीड़ित छात्रा ने लिखित शिकायत की है. कार्रवाई की जायेगी. शैलेंद्र कुमार सिंह
अपर थानाध्यक्ष, मिठनपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें