मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अपर समाहर्ता आपदा सुशांत कुमार ने छठ को लेकर दोनों एसडीओ व सभी सीओ के साथ शुक्रवार को बैठक की. इसमें छठ घाट की सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिये गये. सभी सीओ को छठ घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
साथ ही खतरनाक स्थलों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने कहा कि छठ पूजा पर निजी नाव के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. आवागमन के लिए सरकारी नाव से नि:शुल्क परिचालन किया जायेगा. सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. खतरनाक घाटों पर पर गोताखोर के साथ एनडीआरएफ की टीम रहेगी.
साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से महाजाल की व्यवस्था की जा रही है. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सभी घाटों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था होगी. साथ ही सभी घाटों पर नियंत्रण कक्ष बनाये जायेंगे.