नशा खिलाकर लुटने वाले गिरोह के पांच सदस्य धराये अमृतसर से सहरसा जाने वाली जन साधारण से तीन गिरफ्तार खगड़िया स्थित आवास से गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा36 स्ट्रिप नशा की दवा, दो मोबाइल और एक टिकट लगी पुलिस के हाथ रेल एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, हर हाल में रोकी जायेगी घटना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेनों में नशा खिलाकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को रेल पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशा का टैबलेट, दो मोबाइल और एक टिकट बरामद किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने इन पांचों सदस्यों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. समस्तीपुर रेलवे थाना प्रभारी संजय कुमार ने इस गिरोह को दबोचने में मुख्य भूमिका निभायी है. यह जानकारी रेल एसपी ए एन झा ने संयुक्त भवन स्थित अपने कार्यालय प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी. रेल एसपी श्री झा के अनुसार,अमृतसर से सहरसा जाने वाली जन साधारण डाउन एक्सप्रेस से तीन लोगों को समस्तीपुर में पकड़ा गया. इनमें बेगूसराय के बाबू साहब, मो मासूम और मो शमसुल को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही. जबकि गिरोह के दो सदस्य खगड़िया निवासी गोविंद साह नटवर और देवेंद्र महतो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. इसके बाद समस्तीपुर रेलवे थाना प्रभारी संजय कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पूछताछ की. इसके बाद बाबू साहब, मो मासूम और मो शमसुल ने पूछताछ ने अपने दो साथियों का नाम उगल दिया. इसके बाद पुलिस खगड़िया निवासी गोविंद साह नटवर और देवेंद्र महतो के घर पर छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान गिरोह के दोनों सदस्य गिरफ्तार हो गया. गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वे लोग यात्रियों निशाना बनाते हैं. इनके पास से 36 स्ट्रिप नशा का दवा, दो मोबाइल और सोनपुर से खगड़िया का टिकट बरामद किया गया है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ के बाद और स्थानों पर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
Advertisement
नशा खिलाकर लुटने वाले गिरोह के पांच सदस्य धराये
नशा खिलाकर लुटने वाले गिरोह के पांच सदस्य धराये अमृतसर से सहरसा जाने वाली जन साधारण से तीन गिरफ्तार खगड़िया स्थित आवास से गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा36 स्ट्रिप नशा की दवा, दो मोबाइल और एक टिकट लगी पुलिस के हाथ रेल एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, हर हाल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement