19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण मुक्त दिवाली मनायेगा इनर ह्वील क्लब

प्रदूषण मुक्त दिवाली मनायेगा इनर ह्वील क्लब’प्रभात खबर’ की पहल पर संस्था की सदस्यों ने लिया संकल्पवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वचछ व प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के ‘प्रभात खबर’ की पहल पर शुक्रवार को इनर ह्वील क्लब के सदस्यों ने भी संकल्प लिया. साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए कार्य योजना […]

प्रदूषण मुक्त दिवाली मनायेगा इनर ह्वील क्लब’प्रभात खबर’ की पहल पर संस्था की सदस्यों ने लिया संकल्पवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वचछ व प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के ‘प्रभात खबर’ की पहल पर शुक्रवार को इनर ह्वील क्लब के सदस्यों ने भी संकल्प लिया. साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए कार्य योजना बनायी. माड़ीपुर स्थित एक रेस्टाेरेंट में आयोजित बैठक में सदस्यों ने एक मत से कहा कि वे सभी इस बार इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगी. लोगों को बतायेंगी कि केरोसिन के दीये व पटाखों का क्या असर पड़ता है. यहां हम इनके विचारों को रख रहे हैं. डॉ रागिनी रानी : हम सभी को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए आगे आना चाहिए. लोग दीपावली की खुशियां केरोसिन जला कर मनाते हैं. जबकि यह हमारे स्वास्थ्य के अलावा पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है. हमलोगों को इसके खिलाफ जागरूक होना पड़ेगा. तभी हम स्वच्छ व अच्छी दिवाली मना सकते हैं.सुधा प्रसाद : स्वच्छ दिवाली मनाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए. आस पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए. बच्चों को बताना चाहिए कि पटाखे से क्या नुकसान है. हम उन्हें उनकी पसंद को कोई दूसरी चीज देकर मनायें. सरसों तेल का दीपक जलाये व पर्यावरण को शुद्ध रखें.कौशल्या लाहौड़ी : दीपावली का मतलब हमें अपने अलावा दूसरों की खुशियों का भी ध्यान रखना है. हम कोई काम ऐसा नहीं करें, जिससे दूसरों को परेशानी हो. हम पर्यावरण की शुद्धता के लिहाज से दीपावली मनाये. लोगों को इसके लिए सजग करें. जो लोग प्रदूषण से अवगत नहीं है, उन्हें बताये कि केरोसिन जलाने से कितना नुकसान होता है.पूनम ठाकुर : हमें स्वच्छ दीपावली मनानी चाहिए. अपने घर के अलावा आसपास की सफाई पर भी ध्यान रखना चाहिए. जब तक हमारा पड़ोस स्वच्छ नहीं रहेगा, घर की सफाई से हम स्वस्थ नहीं रह सकते. वायु व ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए हमें दूसरों को समझाना पड़ेगा. उन्हें अच्छी दीपावली मनाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा.पूनम शर्मा : हमलोग कई वर्षों से इको फ्रेंडली दीपावली मना रहे हैं. साथ ही लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं. ऐसी दिवाली से ही सच्ची खुशी मिलती है. जब तक हम स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त दीपावली नहीं मनायेंगे तब तक हमारा शहर स्वच्छ नहीं रह सकता. हर आदमी इसके लिए संकल्प ले व एक दूसरे को जागरूक करें.अर्चना : स्वच्छ दीपावली का मतलब पर्यावरण को सुरक्षित करते हुए दीपावली मनाना. इसके लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. शहर में चल रही केरोसिन जलाने की परंपरा को समाप्त करना होगा. यह तभी हो सकता है जब समाज का हर वर्ग इसके लिए प्रयास करें व लोगाें को इसकी हानियों के बारे में बताये. संध्या : हमलोगों ने स्वच्छ दीपावली मनाने का संकल्प लिया है. हम चाहते हैं कि अन्य लोग भी ऐसे ही संकल्प के साथ इस बार की दीपावली को स्वच्छ रखे. आसपास की सफाई का ख्याल रखें. कम ही दीपक जलाये, लेकिन सरसों के तेल का हो. बच्चों को पटाखे नहीं दे. उन्हें इसके बदले दूसरी चीज दें. इससे पर्यावरण व हमारे स्वास्थ्य की रक्षा होगी.सुनीता : दीवाली को हम सभी सिर्फ तेज प्रकाश करना समझते हैं. इसके लिए चाइनीज बल्ब व केरोसिन जलाते हैं. लेकिन यह दीपावली की परंपरा नहीं है. हम दूसरों के स्वास्थ्य व खुशी का ध्यान नहीं रखते. ऐसी दीपावली का कोई मतलब नहीं है. हम सभी को यह समझने की जरूरत है. स्वच्छ दीपावली के लिए हमलोगाें को ऐसी चीजों को छोड़ना चाहिए.पुष्पा : हमलोगों ने स्वच्छ व सुंदर दीपावली मनाने का संकल्प लिया है. इसके लिए हम सभी को पहल करने की जरूरत है. हम सभी यदि एक दूसरे को स्वच्छ व सुंदर दिवाली मनाने की पहल करें, तो इस बार की दीपावली हमारे शहर के लिए उदाहरण बनेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों को मुहिम चलाना चाहिए. अलका : हमलोग कई वर्षों से इसके लिए लोगाें को जागरूक कर रहे हैं. इसका असर भी पड़ा है. धीरे-धीरे लेाग सजग हो रहे हैं. कई मुहल्लों में अब केरोसिन नहीं जलता. लोग अपने घरों में सरसों का दीपक जला रहे हैं. यह संदेश सभी लोगों तक पहुुंचे, यही हमारी कोशिश है. हम सभी को इसके लिए प्रयास करना होगा.गार्गी : यदि हमें पर्यावरण से प्यार है, तो केरोसिन से तौबा करना होगा. हमलोगों को स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे प्रदूषण फैले. लोगों को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा व दूसरों को भी समझाना होगा. हमें दूसरों के जीवन में भी दीपावली की खुशी भरनी होगी. आपसी प्यार को मजबूत करना हाेगा.शिप्रा : हम सभी को स्वच्छ व सुंदर दीपावली मनानी चाहिए. इसके लिए प्रत्येक लोग अपने आस पड़ोस के लोगों को जागरूक करें. हम सभी जब एक दूसरे के बीच यह संदेश देंगे, तभी स्वस्स्थ व पर्यावरण को संतुलित रखने लायक दीपावली मन पायेगी. हमलोगों को इसके लिए मिल जुल कर प्रयास करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें