हमने लिया संकल्प, आप भी लीजियेइको फ्रेंडली दीपावली अभियान में जुड़ा मारवाड़ी युवा मंच’प्रभात खबर’ की पहल पर सदस्यों ने लिया पदूषण मुक्त दीपावली का संकल्प वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य व पर्यावरण तभी सुरक्षित रह सकता है, जब हम उसका ख्याल रखें. त्योहार मनायें, लेकिन उसकी खुशियां हमें व दूसरों को भी आनंदित करे. यह तभी हो सकता है जब हम दीपावली को इको फ्रेंडली त्योहार का रूप दें. दिवाली पर हम केरोसिन नहीं जलाये, पटाखे नहीं छोड़े. यह संकल्प सभी का होना चाहिए. यह विचार एक-दो लोगाें का नहीं, बल्कि समाजिक कार्य से जुड़े सैकड़ों लोगों का है. ‘प्रभात खबर’ ने जब इसके लिए लोगाें को जागरूक करने की पहल की, तो विभिन्न संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया. इसी क्रम में बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच ने सदस्यों के साथ जागरूकता अभियान की शुरुआत की. मौके पर सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी प्रदूषण मुक्त दीपावली मनायेंगे व दूसरों को भी जागरूक करेंगे. यहां प्रस्तुत है सदस्यों के विचार :विवेक कुमार अग्रवाल : दीपावली घर से लेकर मन तक की सफाई का त्योहार है. हम सभी घर के साथ बाहर की सफाई का भी ख्याल रखें. केरोसिन के दीये व पटाखों से परहेज करें. इससे फायदा कुछ नहीं, नुकसान ज्यादा है. लोगों के बीच खुशियां बांटना ही हमारा मूल मकसद होना चाहिए. जब हमारा समाज प्रदूषण मुक्त रहेगा तभी हम स्वस्थ समाज की बात कर सकते हैं.सुमित चमड़िया : हम सभी अपने मंच से लोगाें को यह संदेश दे रहे हैं कि वे इस पर्व में प्रदूषण नहीं फैलाये. पूरे देश में इसके लिए अभियान चलाये जाने की जरूरत है. बच्चों के बीच मिठाइयां बांट कर उनके चेहरे पर खुशियां लाना ही हमारा उद्देश्य है. हम सभी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. इको फ्रेंडली दीपावली तभी हो सकती है, जब हमलोग केरोसिन व पटाखों से तौबा करे.आकाश कुमार कंदोई : दीपावली खुशियों का त्योहार है. हमलोगों को इस त्योहार को प्रदूषण से बचाना चाहिए. रोशनी के लिए केरोसिन के बजाय सरसों तेल का दीया जलाना चाहिए. कुछ लोग चाइनीज बल्ब जलाते हैं, लेकिन यह भी पर्व की परंपरा नहीं है. हम अपने सामर्थ्य के अनुसार ही दीप जलाये, लेकिन प्रदूषण नहीं हो, इसका ख्याल रखे.सुमित जिंदोरिया : वर्तमान समय में हमलोग ऐसे ही प्रदूषण से जूझ रहे हैं. इससे तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं. हमें इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए, ऐसा नहीं कि दीपावली में केरोसिन जलाकर हम इसे बढ़ाये. यह हमारा अपने परिवार व समाज के प्रति दायित्व बनता है. जिन्हें इसकी जानकारी नहीं हो, उसे बतायें. लोगों को जागरूक करें.संदीप अग्रवाल . दीपावली में हम दीप सजाये. चाइनीज बल्बों को इस्तेमाल नहीं करें. ऐसा करेंगे तो दीप बनाने वाले लोगों को भी दीपावली की खुशियां नसीब होगी. साथ ही हमारा शहर भी प्रदूषण से मुक्त रहेगा. सभी लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए. लोगों को जागरूक करना चाहिए.राज कुमार अग्रवाल : दीपावली में केरोसिन के उपयोग से वायु व पटाखों से ध्वनि प्रदूषण होता है. केरोसिन जलने से विषैला धुआं बनता है, जो हमारे अंदर जाता है. यह सभी के लिए हानिकारक है. पटाखों की तेज आवाज हमारे कानों को क्षति पहुंचाती है. हम दीवाली में ऐसे काम नहीं करें. परंपरा के अनुसार सरसों के दीप सजाकर दीवाली मनाये.प्रिंसू मोदी : दीपावली का मतलब दूसरों को खुशी देना. हम किसी को उस दिन खुश कर सके तो बड़ी बात होगी. हमें एेसे लोगों का सहयाेग करना चाहिए, जिनके पास दीवाली मनाने का सामर्थ्य नहीं है. हमें उनके घरों में खुशी बांटनी चाहिए. तभी हम त्योहार के उद्देश्य को बरकरार रख पायेंगे व शहर को प्रदूषण से भी बचा सकेंगे.राहुल नाथानी : हमलोग अपने घरों के अलावा आसपास भी सफाई का ध्यान रखे. दीपावली का मतलब सिर्फ अपना घर स्वच्छ रखना नहीं है. घर के बाहर जब तक सफाई नहीं होगी, हम बीमारियों से नहीं बच पायेंगे. हमलोग सफाई के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. साथ ही केरोसिन से होने वाले नुकसान के बारे में भी बतायेंगे.अशोक गाेयनका : दीपावली में केरोसिन जलाने से हम अपना ही नुकसान करते हैं. हमारे घर के आसपास धुआं फैलेगा तो उसका ज्यादा नुकसान हमें ही उठाना पड़ेगा. लोगों को यह समझने की जरूरत है. ऐसी रोशनी से क्या फायदा जब हम खुद ही बीमार हो जाये. हम सरसों तेल का एक ही दीपक जलाये, लेकिन वातावरण को शुद्ध रखे.मनोज कुमार सर्राफ : हम सभी दीपावली के मौके पर उदास चेहरों पर खुशियां लाये. बच्चों के बीच मिठाई बांटे व उन्हें दीवाली की शुभकामना दे. पटाखे की जिद करने वाले बच्चों को समझाये. उन्हें उनकी पसंद की दूसरी चीजें दे. तभी हम इको फ्रेंडली दिवाली का संकल्प पूरा कर पायेंगेसुरेश कुमार अग्रवाल : स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त दीपावली ही सच्ची दिवाली है. इसके लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है. लोगों को यह बताने की जरूरत है कि एक दिन जगह-जगह केरोसिन जलने से जितना प्रदूषण होता है, उसका असर लंबे समय तक रहता है. हमें ऐसी दिवाली से बचना चाहिए. लोगों के बीच जाकर उन्हें स्वस्थ दीवाली के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
हमने लिया संकल्प, आप भी लीजिये
हमने लिया संकल्प, आप भी लीजियेइको फ्रेंडली दीपावली अभियान में जुड़ा मारवाड़ी युवा मंच’प्रभात खबर’ की पहल पर सदस्यों ने लिया पदूषण मुक्त दीपावली का संकल्प वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य व पर्यावरण तभी सुरक्षित रह सकता है, जब हम उसका ख्याल रखें. त्योहार मनायें, लेकिन उसकी खुशियां हमें व दूसरों को भी आनंदित करे. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement