छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू- सीओ को खतरनाक घाटों की पहचान कर बैरिकेडिंग का निर्देश- नहाय-खाय के दिन से निजी नाव के परिचालन पर रहेगी रोक- छठ व्रत करने वाले गहराई में न जाये इसकी करें व्यवस्था संवाददाता, मुजफ्फरपुर. छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी सीओ को निर्देश दिया है कि इसको लेकर अपने-अपने क्षेत्र के खतरनाक घाटों को चिह्नित करें. इसके बाद वहां बैरिकेडिंग करवाये. साथ ही सभी खतरनाक घाटों की सूची अविलंब उपलब्ध कराये. निर्देश में कहा गया है कि घाटाें की निगरानी के लिए चौकीदार को लगाया जायें. ताकि छठ करने वाले वैसे घाटों पर न जायें जहां गहराई अधिक है. गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए घाटों पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल से सहयोग लें. छठ पर्व को लेकर नहाय-खाय के दिन सुबह से अर्घ्य देने तक निजी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रोक रहेगी. सभी अंचलों में सरकारी नाव उपलब्ध है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर सीओ सभी घाटों पर प्रशिक्षित नाविकों के साथ नाव रखे. नाव के दोनों ओर ‘जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर सेवा आपकी सेवा में’ लिखा हुआ बैनर दोनों आेर लगवायें. स्वयं सेवकों की करें प्रतिनियुक्तिछठ को लेकर अखाड़ाघाट पुल के नीचे स्वयं सेवकों की नियुक्त करने को लेकर डीएम ने रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि पुल के नीचे जिला प्रशासन की ओर से छठ नियंत्रण कक्ष की स्थापना होगी. जिसमें 17 व 18 को सोसायटी की ओर से अखाड़ाघाट पुल व साहू पोखर पर स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति रेडक्रॉस के ड्रेस में की जाये. नदी घाटों पर होगी चिकित्सीय व्यवस्थानदी के घाटाें पर चिकित्सीय सुविधा, पारा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्त व एएलएस एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. इसे लेकर डीएम ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि घाटों पर दो दिन तक चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करें.पटाखों की बिक्री व जलाने पर प्रतिबंधछठ पर्व को लेकर घाटों पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. ऐसे नदी घाट, तालाब व अन्य जल स्त्रोत जहां पूजा होती है, वहां पर पटाखों की बिक्री व पटाखे जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी किया है. आदेश का सख्ती से पालन करवाने के लिए एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी को निर्देश दिया गया है. साथ ही डीपीआरओ को भी निर्देश दिया गया है. इस आदेश की सूचना मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की बात कही गयी है.
Advertisement
छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू
छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू- सीओ को खतरनाक घाटों की पहचान कर बैरिकेडिंग का निर्देश- नहाय-खाय के दिन से निजी नाव के परिचालन पर रहेगी रोक- छठ व्रत करने वाले गहराई में न जाये इसकी करें व्यवस्था संवाददाता, मुजफ्फरपुर. छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement