22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर फ्राड के निशाने पर ग्रामीण महिला

साइबर फ्राड के निशाने पर ग्रामीण महिलासबहेड-एसबीआई शाखा से अनिता का बदल लिया एटीएम,पांच माह बाद मिला भनक,ग्रीन चैनल के सहारे रोज चलता है रुपये ट्रांसफार,कार्ड टू कार्ड को बनाया हथियार,प्राथमिकी के लिए महिला ने दिया थाने को आवेदन,फोटोप्रतिनिधि, मीनापुरअहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनसराय गांव की अनिता देवी साइबर अपराधियों की जाल में फंस गयी […]

साइबर फ्राड के निशाने पर ग्रामीण महिलासबहेड-एसबीआई शाखा से अनिता का बदल लिया एटीएम,पांच माह बाद मिला भनक,ग्रीन चैनल के सहारे रोज चलता है रुपये ट्रांसफार,कार्ड टू कार्ड को बनाया हथियार,प्राथमिकी के लिए महिला ने दिया थाने को आवेदन,फोटोप्रतिनिधि, मीनापुरअहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनसराय गांव की अनिता देवी साइबर अपराधियों की जाल में फंस गयी है. एटीएम बदलकर साइबर फ्रॉड उसके सहारे प्रतिदिन लाखों रुपये का ट्रांजक्शन कर रहे हैं. मामला करीब पांच महीने से चल रहा था. इसको लेकर महिला ने अहियापुर थाना में आवेदन दिया है. अनिता 22 मई को एटीएम से पैसे निकासी के लिए एसबीआई के एसकेएमसीएच शाखा पहुंची थी. वहां उसने एटीएम से चालीस हजार रुपये की निकासी की. इसी बीच पीछे खड़े एक युवक ने बड़ी चालाकी से उसका एटीएम बदल लिया. इनसे बेखबर अनीता पैसे लेकर लौट गयी. इस बीच उस एटीएम का बेजा इस्तेमाल फ्रॉड ने शुरु कर दिया. मंगलवार को अनिता को पता चला कि उसका एटीएम बदल लिया गया है तो वह सन्न रह गयी.अनिता के बदले हुए एटीएम पर अनीस अली का नाम लिखा है. हालांकि उसका कहां ठीकाना है, इसका पता नहीं चल रहा है. अनिता ने पहले एटीएम लॉक करवाया. इसके बाद अहियापुर थाने में शिकायत की. ग्रीन चैनल से करता था हेराफरी अनिता का एटीएम बदलने वाले युवक का तार मुजफ्फरपुर शहर के इर्द-गिर्द से जुड़ा है. उसने पैसे के ट्रांजक्शन के लिये ग्रीन चैनल को हथियार बनाया है. वह ग्रीन चैनल के कार्ड टू कार्ड आप्शन से दर्जनों बार पैसे का हस्तांतरण कर चुका है. हालांकि पैसे हस्तांतरण करने के तुरंत बाद उसकी निकासी की बात भी पासबुक अपडेट से सामने आयी है. उक्त एटीएम पर सरैयागंज, माई स्थान चौक, छाता चौक, भगवानपुर व गायघाट आदि शाखा से ग्रीन चैनल से कार्ड टू कार्ड पैसे का ट्रांजक्शन किया गया है. इसमे श्यामबाबू महतो, विशुन दयाल भगत, चंद्रमा देवी, मिस पिंकी आदि के एटीएम से पैसे इधर-उधर किये गये हैं. सीसीटीवी कैमरा से हो सकता है बड़ा खुलासा अनिता देवी का एटीएम बदलने का मामला पांच माह बाद सामने आया. हुआ यूं कि अवधेश राय नामक व्यक्ति ने दो बार में पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये खाते पर भेजा. जब पैसा निकालने गया तो पता चला कि उनका एटीएम भी बदला जा चुका है.जब डिटेल चेक किया तो पैसा अनिता के एटीएम पर जा चुका था. उसके एटीएम का पैसा ग्रीन चैनल से अनिता के एटीएम पर भेजा गया. जब अवधेश ने एसकेएमसीएच शाखा से सम्पर्क किया तो मामले में अनिता को तलब किया गया. जब अनिता ने पेटी से एटीएम निकाला तो सन्न रह गयी. उसका एटीएम बदला जा चुका था. उसके पास अनीस अली के नाम से एटीएम था. डिटेल निकालने के बाद पता चला कि उसके एटीएम से बड़ा खेल चल रहा है. बताया जाता है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बड़ा खुलासा हो सकता है. दूसरी ओर एसबीआई एसकेएमसीएच शाखा के प्रबंधक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि उन्हे मामले की जानकारी मिली है.उनके शाखा से निकासी का मामला नहीं है. मामला एटीएम हेरफेर का है. छपरा व परसा शाखा में पांच लाख रुपये व तीस हजार की निकासी पर रोक लगा दी गयी है. उच्चस्तरीय जांच का मामला है. दूसरी ओर महिला ने एटीएम को लॉक करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें