Advertisement
धनतेरस के लिए तैयार हो रहा सर्राफा बाजार
मुजफ्फरपुर : चुनाव समाप्त होते ही सर्राफा बाजार में धनतेरस की तैयारी शुरू हो गयी है. फैंसी गहनों के अलावा परंपरागत गहनों को बनाने में कारीगर जुट गये हैं. इसके अलावा चांदी के पुराने सिक्कों की खरीदारी भी की जा रही है. हालांकि सर्राफा बाजार में इन सिक्कों का बिक्री रेट नहीं खोला गया है. […]
मुजफ्फरपुर : चुनाव समाप्त होते ही सर्राफा बाजार में धनतेरस की तैयारी शुरू हो गयी है. फैंसी गहनों के अलावा परंपरागत गहनों को बनाने में कारीगर जुट गये हैं. इसके अलावा चांदी के पुराने सिक्कों की खरीदारी भी की जा रही है. हालांकि सर्राफा बाजार में इन सिक्कों का बिक्री रेट नहीं खोला गया है. सूत्रों की मानें तो धनतेरस से तीन दिन पहले पुराने सिक्कों का रेट खोला जायेगा.
बाजार में चांदी के 12 ग्राम के नये सिक्के 600 रुपये में उपलब्ध हैं. सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव के कारण इस बार बाजार की तैयारी नहीं हो सकी है. हर बार पहले से ही धनतेरस की बुकिंग होती थी, लेकिन इस बार लोग नहीं आये. अब चुनाव समाप्त हुआ है तो हमलोग बाजार की तैयारी में जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement