22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों गुट ने दर्ज करायी प्राथमिकी

विवाद : भाजपा नेता व जदयू समर्थकों में रविवार की रात योगिया मठ में हुई थी मारपीट मुजफ्फरपुर : योगिया मठ मोहल्ले में रविवार की रात भाजपा नेता भगवानलाल महतो व जदयू समर्थक सुरेंद्र महतो के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दोनों गुट में मारपीट के बाद वहां स्थित […]

विवाद : भाजपा नेता व जदयू समर्थकों में रविवार की रात योगिया मठ में हुई थी मारपीट
मुजफ्फरपुर : योगिया मठ मोहल्ले में रविवार की रात भाजपा नेता भगवानलाल महतो व जदयू समर्थक सुरेंद्र महतो के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दोनों गुट में मारपीट के बाद वहां स्थित तनावपूर्ण बनी है. पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही स्थिति पर पूरी नजर रख रही है.
मारपीट व लूटपाट का लगा आरोप
सुरेन्द्र महतो ने मारपीट मामले में भगवानलाल पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है.पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भगवानलाल महतो, उनके पुत्र राजीव कुमार, जियालाल महतो, हीरालाल महतो, गुल्लू महतो समेत हथियार से लैस कई लोग उसके घर
में घुस गये. उन लोगों ने मारपीट कर सोने की चेन व पांच हजार रुपये नकद छीन लिये. मोहल्ले के लोग जुटने लगे तो सभी हमलावर धमकी देते हुए भाग गये. पुलिस ने सुरेंद्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.
घटना को लेकर तनाव व्याप्त
घटना को लेकर योगिया मठ मोहल्ले व इसके आसपास दो गुटों में तनाव का माहौल है.रविवार की रात नगर थाना पर ही दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गये थे. पुलिस इस मामले में चौकस है व स्थिति पर नजर रख रही है.
राजीव ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी
भाजपा नेता भगवानलाल के पुत्र राजीव कुमार ने भी सीताराम महतो व सुरेंद्र समेत आठ लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस को दिये आवेदन में राजीव ने कहा है कि रविवार की रात करीब सवा नौ बजे वह मां गीता देवी के साथ अपने घर में था.
सीताराम महतो अपने तीनों बहू के साथ उसके घर पहुंचे व गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच सीताराम महतो वे उनका पुत्र सुरेंद्र महतो, पोता राजू महतो, रोहित, सुरेश महतो ने घर पर भाजपा का झंडा लगाने व मतदान करने को लेकर मारपीट शुरू कर दी. हल्ला सुन बचाने आये उसके मामा जियालाल महतो, हीरालाल महतो, अमर महताे, मामी व ममेरी बहन के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. राजीव के आवेदन के आलोक में नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें