23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूंघट की ओट से खूब बरसे वोट…

घूंघट की ओट से खूब बरसे वोट…11 विस क्षेत्रो में 59़ 97 फीसदी महिलाओं ने किया मताधिकार का प्रयोग- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी घर से निकली महिलाएंसंवाददाता, मुजफ्फरपुर लोकतंत्र के महापर्व पर आधी आबादी ने भी अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करायी़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र हो या सामान्य. हर जगह महिलाओं ने अपने मताधिकार का […]

घूंघट की ओट से खूब बरसे वोट…11 विस क्षेत्रो में 59़ 97 फीसदी महिलाओं ने किया मताधिकार का प्रयोग- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी घर से निकली महिलाएंसंवाददाता, मुजफ्फरपुर लोकतंत्र के महापर्व पर आधी आबादी ने भी अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करायी़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र हो या सामान्य. हर जगह महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ इस बार के चुनाव में महिलाएं मतदान करने में महिलाएं पुरुषों के साथ कदमताल मिलाकर चलीं. अगर देखा जाय को विस चुनाव में घूंघट के ओट से खूब वोट निकले़ महिलाओं के घर के बाहर निकलने से वोट प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज में महिलाओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ 11 विस क्षेत्रों में 59़ 97 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मीनापुर में सुबह 8 बजे तक 7़ 39, पारू में 7़ 39 प्रतिशत एवं साहेबगंज में 7़ 34 फीसदी महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया़ सामान्य क्षेत्राें में देखा जाय ताे सकरा में 7़ 26, औराई में 6़ 24, कांटी में 6़ 61, कुढ़नी में 6़ 48, बरुराज में 6़ 72, गायघाट में 6़ 42, मुजफ्फरपुर में 5़ 78, बोचहां में 6़11 प्रतिशत वोट महिलाओं ने डाले. इसके बाद 9 बजे मीनापुर में 30़ 88, पारू में 31़ 13, साहेबगंज में 17़ 64 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले. सकरा में 16़ 31, औराई 15़ 97, कांटी में 15़ 06, कुढ़नी में 14़ 61, बरुराज में 15़ 95, गायघाट 14़ 98, मुजफ्फरपुर में 24़ 86, बोचहां में 14़ 81 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले. दोपहर होते-होते बूथों पर महिला मतदाताओं की लंबी लाइन लग गयी़ 12 बजे तक साहेबगंज में 43़ 56, मीनापुर में 42़ 46 एवं पारू में 43़ 93 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ इसके अलावा सकरा में 74़ 01, औराई में 40़ 27, कांटी में 38़ 93, कुढ़नी में 39़ 02, बरुराज में 83़ 97, गायघाट में 39़ 53, मुजफ्फरपुर में 56़ 25, बोचहां में 35़ 35 फीसदी वोट डाला़ शाम चार बजे तक साहेबगंज में 59़ 91, मीनापुर में 63़ 62, पारू में 59़ 81, सकरा में 63़ 26, औराई में 59़ 75, कांटी में 61़ 34, कुढ़नी में 65़ 94, बरुराज में 60़ 63, गायघाट में 61़ 85, मुजफ्फरपुर में 52़ 53, बोचहां में 57़ 96 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले. इस तरह से पुरुषों की तुलना में इस बार के चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत अधिक है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें