मुजफ्फरपुर: जिले के करीब 50 हजार इंदिरा आवास लाभुकों को अगले महीने दूसरी किस्त की राशि आवंटित कर दी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग ने डीएम व उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि 15 नवंबर तक लाभुकों के खाते में दूसरी किस्त की राशि उपलब्ध करा दी जाय. इसके लिए हर महीने के तीसरे मंगलवार को शिविर आयोजित कर राशि वितरण कराने को कहा गया है.
इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में आटीपीएस काउंटर के बगल में एक विशेष काउंटर बनाया जायेगा. इसमें दूसरी किस्त के लिए आवेदन लिए जाएंगे. आवेदन मिलने के 15 दिन के अंदर लाभुक के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राशि विमुक्त की जायेगी. दूसरी किस्त की राशि विमुक्ति के पूर्व आवास सॉफ्ट को अपडेट कर लाभुक के घर का फोटो अपलोड करना है.
इधर इंदिरा आवास की राशि के भुगतान के लिए बने काउंटर का इस्तेमाल मनरेगा के लिए होगा. जॉब कार्डधारी इस काउंटर से काम की मांग के लिए आवेदन देंगे. उल्लेखनीय है कि इंदिरा आवास लाभुकों का दूसरी किस्त का भुगतान काफी दिनों से अटका हुआ है. लोग पैसे के लिए प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायतों का चक्कर लगाने को विवश हैं.
आठ बीडीओ से स्पष्टीकरण
इंदिरा आवास लाभुकों की दूसरी किस्त की राशि का डाटा अपलोड नहीं करने पर उप विकास आयुक्त विश्वनाथ चौधरी ने आठ बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा है. डाटा अपलोड में शून्य उपलब्धि वाले औराई, बंदरा, कटरा, गायघाट, मीनापुर, पारू, सरैया व मड़वन के बीडीओ को दो दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. इन आठ प्रखंडों में डाटा अपलोड की स्थिति दयनीय है. दूसरी किस्त का एक भी डाटा अपलोड नहीं किया गया है.