सूबे में राजग गंठबंधन की हवा: रामचंद्रपारू. सूबे में राजग गंठबंधन की सरकार बनने से रोकने का दम किसी पार्टी में नहीं है. यहां राजग गंठबंधन की हवा चल चुकी है. लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान ने शुक्रवार को साहेबगंज विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजू कुमार सिंह के समर्थन में देवरिया गंडक आइबी परिसर में हुई चुनावी सभा में ये बातें कही. श्री पासवान ने कहा कि बड़े और छोटे भाई बिहार को बर्बाद करने पर तुले हैं. आपलोगों ने पंद्रह वर्षों का आतंकराज देखा है. किस तरह साहेबगंज के लोग सहमे रहते थे. एक बार फिर से उसी तरह की सरकार ये लोग लाना चाहते हैं. उन्होनें डॉ राजू को वोट देने की अपील की. सांसद अजय निषाद ने कहा कि नीतीश जिस लालू राज को जंगलराज कहते थे, आज उसी व्यक्ति के इशारे पर चल रहे हैं. प्रत्याशी ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर राजेश वर्मा, राजकिशोर राम, अब्दुल रहमान, भूपाल भारती आदि ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता बसंत कुशवाहा व संचालन वासुदेव राम ने किया. जनसभा के साथ प्रचार समाप्तपारू. साहेबगंज विस के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजू कुमार सिंह राजू ने गंडक आइबी परिसर में लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान व भाजपा सांसद अजय निषाद के साथ चुनावी जनसभा की समाप्ति के साथ ही अपना प्रचार अभियान शुक्रवार की शाम समाप्त किया.
Advertisement
सूबे में राजग गंठबंधन की हवा: रामचंद्र
सूबे में राजग गंठबंधन की हवा: रामचंद्रपारू. सूबे में राजग गंठबंधन की सरकार बनने से रोकने का दम किसी पार्टी में नहीं है. यहां राजग गंठबंधन की हवा चल चुकी है. लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान ने शुक्रवार को साहेबगंज विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजू कुमार सिंह के समर्थन में देवरिया गंडक आइबी परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement