मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पताही एयरपोर्ट पर चुनावी सभा को संबाेधित करेंगे. इसको लेकर डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने शाम को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. बैरिकेडिंग, ग्रीन रूम, सेफ हाउस, हैलीपैड सहित पूरे मैदान का निरीक्षण किया. साथ ही वहां तैनात पदाधिकारी व पुलिस बल को उनकी काम के बारे में बताया.
इस दौरान एसपीजी के अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी. शाम को बड़ी संख्या में पूरे एयरपोर्ट एसएसबी, रैफ, पुलिस के जवानों को वहां तैनात कर दिया गया. एसपीजी के अधिकारियों ने दो दिन पहले से ही पूरे एरिया को अपनी निगरानी में ले लिया है. बम स्क्वायड टीम लगातार सभास्थल की जांच कर रही है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रिहर्सल किया गया. रैली प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि शाम को पार्टी के वोलंटियर को एसएसपी ने ड्यूटी को लेकर प्रशिक्षित किया. आमलोगों के लिए छह गेट बनाये गये हैं. प्रत्येक में दो-गेट एक महिला व पुरुष के लिए है. वहीं वीआइपी व मीडिया के लिए अलग गेट है.
जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती
पीएम के आगमन को लेकर डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. इन सभी को सुबह नौ बजे से प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचना है. यातायात नियंत्रण को लेकर एयरपोर्ट के पास चार ड्रॉप गेट एयरपोर्ट के पूरब एनएच, एयरपोर्ट के पश्चिम एनएच, मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर सड़क पर दो ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. इसके अतिरिक्त भगवानपुर चौक, बीबीगंज मोड़, भामा साह द्वार, एमएलसी दिनेश सिंह के आवास मोड़, यादव नगर चौक, फरदो नाला मोड़, पताही चौक, रामदयालु पुल भिखनपुरा मोड़, गोबरसही चौक, कच्ची-पक्की चौक, अहियापुर चौक, बैरिया गोलंबर, चांदनी चौक, अहियापुर जीरोमाइल, एसकेएमसीएच ओवर ब्रिज के नीचे मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है.
इसके अलावा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है पेड़ व कमजोर घरों के ऊपर कोई न चढ़े. जब तक पूरी भीड़ वापस नहीं चली जाय, तैनात पदाधिकारी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करें. सभा में भाग लेने वाले वाहनों के पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है. इसमें समस्तीपुर रोड से आने वाले वाहन गोबरसही चौक से मुड़कर फोरलेन होते हुए हवाई अड्डा के पास ड्रॉप करेगा. भगवानपुर से रेवा रोड जाने वाले वाहन वन वे होकर पताही की ओर जायेगी. सरैया से आने वाले वाहन भामा साह द्वार से एनएच पर आयेगी. सीतामढ़ी से आने वाले वाहन एसकेएमसीएच ओवरब्रिज तथा पुल के दोनों ओर सड़क से सुधा डेयरी तरफ जायेगी. पताही कोल्ड स्टोरेज लहलादपुर, पताही मिक्सिंग प्लांट के पास तथा पताही चौक पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.