भ्रष्टाचारियों के हाथ में है विकास की बागडोर : रघुवरफोटो. पारू की चुनावी सभा में बोले झारखंड के सीएमप्रतिनिधि, पारू झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कहा कि बिहार की बागडोर भ्रष्टाचारियों के हाथ में है. इसीलिए आजतक बिहार का विकास नहीं हो पाया है. वे साहेबगंज विस क्षेत्र के खुटाही हाईस्कूल मैदान में भाजपा प्रत्याशी डॉ राजू कुमार सिंह राजू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री दास ने कहा कि पिछले दस महीने से वे झारखंड की सत्ता संभाल रहे हैं. तबसे वह राज्य विकास के मामले में अगले पायदान पर है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी उसी तरह का आमूल-चूल परिवर्तन आ सकता है, लेकिन इसके लिए भाजपा की सरकार चाहिये. भाजपा जात-पांत की राजनीति नहीं करती. तभी तो एक चाय बेचने वाले के बेटे को प्रधानमंत्री की कुरसी पर बिठा दिया. मैं भी टाटा कंपनी के सिपाही का बेटा हूं. मुझे सीएम की कुर्सी दी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. सभा को सतपाल महाराज ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार को विकास के मानचित्र पर देखना है तो भाजपा को वोट दें. लालबाबू पासवान की अध्यक्षता में हुई सभा को गुड्डू ओझा, भूपाल भारती, पपन कुमार, बसंत कुशवाहा, राजकिशोर राम आदि ने भी संबोधित किया. संचालन शंभू प्रसाद ने किया. झारखंड सीएम के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंगझारखंड के सीएम रघुवर दास के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग सभा के निर्धारित समय से काफी पहले 11.30 बजे खुटाही हाईस्कूल मैदान में की गयी. बताया जाता है कि दिशा भटकने व ईंधन की कमी की वजह से आपातकालीन स्थितियों में उनके हेलीकॉप्टर को यहां उतारा गया. अधिकारियों के मुताबिक रघुवर दास को दरभंगा की सभा में जाना था, लेकिन दिशा भटकने के कारण उसे खुटाही में उतारा गया. लैंडिंग के बाद उसमें ईंधन भरा गया. इसके बाद हेलीकॉप्टर ने दरभंगा के लिए उड़ान भरी. इसके बाद शाम चार बजे खुटाही स्कूल मैदान में दोबारा हेलीकॉप्टर उतारा गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
भ्रष्टाचारियों के हाथ में है विकास की बागडोर : रघुवर
भ्रष्टाचारियों के हाथ में है विकास की बागडोर : रघुवरफोटो. पारू की चुनावी सभा में बोले झारखंड के सीएमप्रतिनिधि, पारू झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कहा कि बिहार की बागडोर भ्रष्टाचारियों के हाथ में है. इसीलिए आजतक बिहार का विकास नहीं हो पाया है. वे साहेबगंज विस क्षेत्र के खुटाही हाईस्कूल मैदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement