21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दल्लिी में डोली धरती, हिला मुजफ्फरपुर

दिल्ली में डोली धरती, हिला मुजफ्फरपुर -टीवी पर सूचना देखकर घर से भागे लोग -मई व जून में आए झटकों की याद कर कांप उठे -बाहर रह रहे परिजनों की फोन पर ही ली खबर -हादसे की खबर सोशल मीडिया पर होती रही अपडेट संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा में प्रदीप कुमार दोपहर […]

दिल्ली में डोली धरती, हिला मुजफ्फरपुर -टीवी पर सूचना देखकर घर से भागे लोग -मई व जून में आए झटकों की याद कर कांप उठे -बाहर रह रहे परिजनों की फोन पर ही ली खबर -हादसे की खबर सोशल मीडिया पर होती रही अपडेट संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा में प्रदीप कुमार दोपहर में टीवी देख रहे थे. अचानक पौने तीन बजे के करीब टीवी पर दिल्ली सहित कई राज्यों में भूकंप आने की सूचना पट्टी के रूप में चलने लगी. प्रदीप बिना पल गंवाए शोर मचाते हुए घर से बाहर निकलकर भागे. ‘भूकंप आया- भूकंप आया’ की आवाज लगाते हुए गली में आए तो साथ में आस-पास के घरों से भी लोग निकल कर खड़े हो चुके थे. सोमवार को देश के कई राज्यों में आए भूकंप के झटकों का दहशत मुजफ्फरपुर में महसूस किया गया, जिसकी यह बानगी भर थी. शहर के कई मोहल्लों में कुछ ऐसा ही नजारा था. खुद को सुरक्षित करने के साथ ही लोगों ने दिल्ली-मुंबई में रहने वाले अपने लोगों की सलामती के लिए भी दुआ मांगनी शुरू कर दी. जब फोन पर बात हुई, तब मन शांत हो सका. इस साल मई व जून में आए भूकंप के झटकों की याद सोमवार को भी ताजी हो गई. दिल्ली सहित कई राज्यों में सोमवार की दोपहर भूकंप के झटके आए तो मुजफ्फरपुर के लोग भी कांप उठे. पहले खुद संभले, फिर दूर-देश में रहने वाले अपने लोगों की खैरियत पूछी. मझौलिया के रहने वाले विनय कुमार ने दिल्ली में रह रहे अपने भतीजे पंकज कुमार को फोन किया. पहला सवाल यही था, तुम कैसे हो. इसके बाद वहां के हालात पर चरचा की. वहीं खादी भंडार निवासी प्रेम रंजन ने दिल्ली में रहने वाले अपने भाई राजीव रंजन से उसी समय फोन पर बात की और हाल-चाल पूछा. वहीं कई लोगों को पुराने दिन याद आने लगे. सरैयागंज न्यू मार्केट के रहने वाले विपिन कुमार का कहना था कि गनीमत है अबकी बार यहां भूकंप नहीं आया. पिछली बार आया था तो कई दिनों तक नींद नहीं आई. पत्नी व बच्चों के साथ मकान के चौथी मंजिल पर थे, तभी झटके महसूस होने लगे. सबको साथ लेकर नीचे उतरना मुश्किल था. किस तरह वे पल गुजरे, आज भी सोंच कर मन कांप उठता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें