मामले का निष्पादन नहीं होने पर कमिश्नर ने लिखा कड़ा पत्रस्वास्थ्य विभाग के अपर क्षेत्रीय निदेशक करें सीएस के साथ बैठकसंबंधित पदाधिकारी को प्रतिवेदन के साथ 28 को हाजिर होने का निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य संबंधी मामलों का निष्पादन नहीं होने पर तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक को कड़ा पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि निर्देश के बाद भी कई मामलों का प्रतिवेदन नहीं भेजा गया है. उन्होंने अपर निदेशक को कहा है कि दो दिनों के अंदर अपने अधीनस्थ सभी सिविल सर्जन के साथ बैठक कर मामले का निष्पादन करें व उसकी रिपोर्ट 28 को होने वाली बैठक में उपलब्ध करायें. उन्होंने जिले के सिविल सर्जन को सभी मामले का प्रतिवेदन रिपोर्ट बैठक में लेकर आने का निर्देश दिया है. जानकारी हो कि उत्तर बिहार के कई जिलों में योजनाओं से लेकर कार्यों का प्रतिवेदन कमिश्नर को नहीं भेजा गया है. इसके लिए पूर्व में भी निर्देश दिया गया था, लेकिन विभाग ने इसका प्रतिवेदन तैयार नहीं किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मामले का नष्पिादन नहीं होने पर कमश्निर ने लिखा कड़ा पत्र
मामले का निष्पादन नहीं होने पर कमिश्नर ने लिखा कड़ा पत्रस्वास्थ्य विभाग के अपर क्षेत्रीय निदेशक करें सीएस के साथ बैठकसंबंधित पदाधिकारी को प्रतिवेदन के साथ 28 को हाजिर होने का निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य संबंधी मामलों का निष्पादन नहीं होने पर तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक को कड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement