22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भयमुक्त होकर एक नवंबर को करें मतदान

भयमुक्त होकर एक नवंबर को करें मतदान फोटो दीपक 1 से 4 तकमतदाता जागरूकता को लेकर निकली साइकिल रैली प्रतिभागियों ने शहरवासियों से की मतदान करने की अपील संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदाता जगरूकता को लेकर रविवार को स्वीप कोषांग की ओर से साइकिल रैली निकाली गयी. समाहरणालय परिसर से रैली को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने हरी […]

भयमुक्त होकर एक नवंबर को करें मतदान फोटो दीपक 1 से 4 तकमतदाता जागरूकता को लेकर निकली साइकिल रैली प्रतिभागियों ने शहरवासियों से की मतदान करने की अपील संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदाता जगरूकता को लेकर रविवार को स्वीप कोषांग की ओर से साइकिल रैली निकाली गयी. समाहरणालय परिसर से रैली को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने रैली में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने परिवार, साथियों व पड़ोसियों को एक नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने मतदान का यह संदेश प्रसारित करने की भी अपील की. उन्होंने कहा, हर बूथ पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम है. मतदाता निर्भिक होकर एक नवंबर को मतदान करें. रैली डीएम आवास, सरकारी बस स्टैंड, माड़ीपुर चौक, बटलर, छाता चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, आमगोला, हरिसभा चौक, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, सरैयागंज टावर, सिकंदरपुर चौक, राणीसती मंदिर, करबला होते हुए समाहरणालय परिसर में पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में स्वीप कोषांग के मुनिंद किशोर, छबीला मंडल, अशोक कुमार समेत अन्य प्रतिभागी राहगीर व नगरवासियों से एक नवंबर को मतदान करने की अपील कर रहे रहे थे. रैली के नेत‍‍ृत्व जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव केशव पांडे अपनी 1.14 लाख की कार्बन साइकिल के साथ कर रहे थे. रैली में साइकलिंग एसोसिएशन के 36 सदस्य व भारत स्काउट गाइड के 50 छात्र शामिल थे. रैली की शुुरुआत के दौरान स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा नीता पांडेय, जिला एमडीएम प्रभारी मो असगर अली, भारत स्काउंट गाइड के जिला संगठन आयुक्त राम भरोस पंडित आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें