मुजफ्फरपुर/मोतिहारी: पुलिस व एसएसबी के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मोतिहारी से नौ नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं, जिनके पास से एके-56 समेत कई हथियार, गोला-बारूद व नक्सली साहित्य मिला है. गिरफ्तार नक्सलियों में एरिया कमांडर जहीर मदारी भी शामिल है, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित है. नक्सलियों की गिरफ्तारी सिकरहना व पकड़ीदयाल अनुमंडल से हुई है.
मोतिहारी पुलिस व एसएसबी की ओर से बुधवार से ही मोतिहारी में ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसकी जानकारी मोतिहारी में एसपी विनय कुमार ने दी. साथ ही मुजफ्फरपुर में एक एसएसबी अधिकारी ने भी ऑपरेशन के बारे में बताया. दोनों अधिकारियों ने कहा, जहीर मदारी मोतिहारी के गुड़गांव में डॉ अरुण कुमार के घर पर अपने सहयोगियों के साथ बैठक करने पहुंचा था. एएसपी अभियान संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गांव की घेराबंदी कर जहीर के साथ तीन नक्सलियों को पकड़ा गया. तीनों की निशानेदही पर अलग-अलग जगहों से हार्डकोर नन्हक पासवान सहित अन्य नक्सली गिरफ्तार किये गये. मोतिहारी के विभिन्न थाने में जहीर पर 20 व नन्हक पर नौ नक्सली मामले दर्ज हैं.
एसएसबी अधिकारी ने बताया, जहीर मदारी लैंड माइंस बिछाने और बम बनाने में माहिर है. उसी की निशानदेही पर एके-56 भी बरामद की गयी है. इसके अलावा नक्सली हमले की तैयारी को लेकर बनाये गये कुछ मैप भी मिले हैं. हथियार छौड़ादानो थाना क्षेत्र के बरका मंगरी गांव के भगत माली के घर से बरामद हुआ है. पुलिस ने भगत को भी नक्सली से सांठ-गांठ होने और उसे सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसएसबी अधिकारी ने जहीर की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा, इससे उत्तर बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.
जहीर को 2005 में सीतामढ़ी में पहली बार गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 2007 में हाजीपुर से उसकी गिरफ्तारी हुई. 2011 में जमानत पर जेल से छूटने के बाद वह लगातार नक्सली हमलों में शामिल था. वह संगठन के लिए काफी अहम था. उसके संबंध छत्तीसगढ़, उड़ीसा व झारखंड के नक्सलियों से भी थे.
इन्हें पकड़ा गया
जहीर मदारी-पताही, डुमारी बैजू
नन्हक पासवान- चिरैया मोहद्दीपुर
विद्या महतो-पताही, बारा शंकर
लखेंद्र पासवान- पताही, बखरी
अरुण कुमार ठाकुर-कुंडवाचैनपुर, गोरगांवा
ललित प्रसाद- घोड़ासहन, निमुईया
मुस्लिम उर्फ इस्लाम- घोड़ासहन, निमुईया
राम इकबाल भगत- घोड़ासहन, निमुईया
रामभरोष दास-शिकारगंज, बेलामठ