मड़वन: तुर्की ओपी क्षेत्र के खरौना जयराम में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रत्नेश चौधरी की पत्नी मुन्नी देवी(30)व रामेश्वर चौधरी के पुत्र पुनीत कुमार (25) शामिल है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. लोगों ने आरोपित के पिता की भी जम कर पिटाई कर दी. उसका भी इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, गांव में पूर्व से भूमि विवाद का मामला चला आ रहा था. गुरुवार को पूर्व जिला पार्षद विनोद चौधरी के नेतृत्व में एक पक्ष के सच्चिदानंद चौधरी, रत्नेश चौधरी, कामेश्वर चौधरी, रामेश्वर चौधरी, अरुण चौधरी व दूसरे पक्ष के विनोद चौधरी व उसके पुत्र सरोज के बीच भूमि विवाद को लेकर पंचायत हो रही थी. इसी बीच सरोज चौधरी ने मारपीट करना शुरू कर दिया. बात बढ़ने पर सरोज चौधरी ने रत्नेश चौधरी के घर में घुस कर उसकी पत्नी मुन्नी देवी पर गोली चला दी. वहीं बीच-बचाव करने आये रामेश्वर चौधरी के पुत्र पुनीत कुमार के पैर में गोली दाग दी व फरार हो गया. गोली चलते ही मौके पर हड़कंप मच गया. सरोज के गोली चलाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
लोगों ने उसके पिता विनोद चौधरी की जम कर पिटाई कर दी. इसी बीच सूचना मिलते ही तुर्की ओपी प्रभारी शशि रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि विनोद चौधरी व सरोज चौधरी अपने छत पर लाउडस्पीकर लगा कर गाली देते थे. जानकारी मिलते ही तुर्की ओपी प्रभारी ने लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया है. लोगों ने बताया कि विनोद चौधरी स्टील प्लांट बोकारो में इंजीनियर के पद से रिटायर्ड है. वह कुछ ही महीने पूर्व अपने घर खरौना आया था. सरोज चौधरी ने पांच साल पूर्व अपने पिता को भी गोली मार कर घायल कर दिया था.