मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में कफ सिरप की दुबारा आपूर्ति हुए महज दो महीने ही हुए हैं, लेकिन कफ सिरप में फिर से फफूंद लगना शुरू हो गया है. यही दवा फिलहाल मरीजों को दी जा रही है.
दवा स्टोर इंचार्ज इस मामले में कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं. जानकारी हो कि छह महीने पूर्व कफ सिरप में फंफूद लगने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी. इसके बाद तत्कालीन सीएस डॉ ज्ञान भूषण ने दवा निर्माता कंपनी बेला के ऑरनेट लैब को पत्र लिखकर दवाओं की वापसी के साथ नयी दवाओं की आपूर्ति के लिए कहा था.
कंपनी की ओर से कहा गया था कि कफ सिरप के ढक्कन की पैकेजिंग लीक होने के कारण ऐसा हुआ होगा. कंपनी ने दवाओं की वापसी के बाद नयी दवाओं की आपूर्ति की थी. लेकिन नये लॉट की दवा में भी फफूंद लगना शुरू हो गया है. हालांकि शुरुआत होने के कारण अभी मरीज दवा लेने से इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन यही स्थित रही तो महीने भर भी दवाओं को रखना मुश्किल हो जायेगा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नरेश चौधरी ने कहा कि दवाएं खराब होती है तो वे इस मामले में सीएस से बात करेंगे.