23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मीनापुर. मां दुर्गा के पट खुलते ही सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गा का सांतवा स्वरुप कालरात्रि के पूजन के साथ नेत्रपट खोला गया. क्षेत्र के मुस्तफागंज, नेउरा, मीनापुर, बनघारा, सिवाइपट्टी व मधुबनी आदि स्थानों पर देवी श्लोक से क्षेत्र का कोना-कोना गुंजायमान है. पूजा पंडाल व आकर्षक प्रतिमा भव्यता […]

मीनापुर. मां दुर्गा के पट खुलते ही सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गा का सांतवा स्वरुप कालरात्रि के पूजन के साथ नेत्रपट खोला गया. क्षेत्र के मुस्तफागंज, नेउरा, मीनापुर, बनघारा, सिवाइपट्टी व मधुबनी आदि स्थानों पर देवी श्लोक से क्षेत्र का कोना-कोना गुंजायमान है. पूजा पंडाल व आकर्षक प्रतिमा भव्यता बिखेर रही है.

भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया गया है. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. नक्सल प्रभावित बूथों का प्रेक्षकों ने लिया जाएजाफोटोमीनापुर. समान्य चुनाव प्रेक्षक जी श्रीनिवासन ने सोमवार को घोसौत, हरशेर, चतुरसी व टेंगरारी पंचायतों के भेद्द व नक्सल प्रभावित बूथों का दौरा किया.

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह निर्भिक होकर मतदान करें. उन्होंने लोगों से मतदान को लेकर फीडबैक लिया. मौके पर संपर्क अधिकारी सीपी सिंह, सीओ राजीव कुमार वर्मा, मीनापुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा, सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली व ग्राम कचहरी सचिव नौशाद अली मौजूद थे.

लैंडमाइंस बिछाने की आशंका को लेकर पुलिस सतर्कता बढ़ी मीनापुर. पुलिस ने चुनाव को लेकर पुल व सड़क के नीचे गहन जांच शुरू कर दिया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में विस्फोटक घटनाओं की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. चुनाव में नक्सलियों की ओर से लैंडमाइंस बिछाने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें