मुजफ्फरपुर . पांचवीं मुहर्रम पर सोमवार को हसन चक बंगरा स्थित दरबारे हाशमी इमामबाड़ा में मजलिस का आयोजन किया गया. इस मौके पर नासिर हुसैन ने मजलिस को खिताब फरमाया. लोग इमाम हुसैन की शहादत की बात सुन कर मातम करने लगे.
उसके बाद अंजुमने हाशमिया ने नोहा पढ़ा. मजलिस का आयोजन सैयद जैगम अली साहब यावर मंजिल की ओर से किया गया था. मुहर्रम पर शहर के कई स्थानों पर भी मजलिस का आयोजन किया गया. अंजुमने हुसैनिया के सैयद कर्रार अब्बास रिजवी ने कहा कि मुहर्रम का आग मातम 21, जंजीर, तलवार मातम 22 व मुहर्रम का झूला अलम 23 को निकाला जायेगा.