27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका कार्यालय पर हंगामा

जीविका कार्यालय पर हंगामाफोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना क्षेत्र के बाबन बीघा रोड नंबर आठ स्थित जीविका संस्थान में कर्मचारियों ने रविवार को हंगामा किया. कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित थे. संस्थान की अध्यक्ष रंजीता रंजन व संचालिका सीमा बंधु ने हंगामा की सूचना मिठनपुरा थाने को दी. सूचना मिलने पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस […]

जीविका कार्यालय पर हंगामाफोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना क्षेत्र के बाबन बीघा रोड नंबर आठ स्थित जीविका संस्थान में कर्मचारियों ने रविवार को हंगामा किया. कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित थे. संस्थान की अध्यक्ष रंजीता रंजन व संचालिका सीमा बंधु ने हंगामा की सूचना मिठनपुरा थाने को दी. सूचना मिलने पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस ने समझा कर हंगामा शांत कराया. इस मामले में दोनों ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. संस्थान में काम करने वाले मीनाक्षी कुमारी, राज कुमार ठाकुर, सरीता कुमारी ने आवेदन में कहा है कि सभी सव्रेयर पद पर कार्य करते हैं. माह भर कार्य करने के बाद भी संचालिका ने मानदेय नहीं दिया है. मानदेय मांगने पर धमकाया जा रहा है. कहती हैं जो भी कार्य किया गया है, वह ठीक से नहीं. आवेदन में सभी ने यह भी आरोप लगाया है कि ज्वाइन कराने के वक्त सभी से पांच हजार रुपये भी लिया गया था. इसके अलावा सभी को काम से भी निकाल दिया गया है. इधर संचालिका सीमा बंधु ने अपने आवेदन में कहा है कि सभी आज दोपहर कार्यालय पर पहुंचे. इसके बाद कार्यालय पर बैठीं रंजीता रंजन को मीनाक्षी कुमारी, सरीता कुमारी व राज कुमार ठाकुर ने जान मारने की धमकी दी. उस पर व तेजाब फेंकने की कोशिश की गयी. इधर, मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें